न्यूज डेस्क (शौर्य यादव): आज से देशव्यापी Vaccine Dry Run (कोरोना वैक्सीन वितरण का पूर्वाभ्यास) चल रहा है। इस मुहिम के तहत पैरामेडिकल स्टॉफ की ट्रेनिंग, वैक्सीन बॉक्सों की निर्धारित तापमान पर ढुलाई, डीप फ्रीजर भंडारण (Deep freezer storage) और टीकाकरण अभियान के लिए तैयार विशेष सॉफ्टवेयर की क्षमताओं को परखा जायेगा। राजधानी दिल्ली में ये कवायद गुरु तेग बहादुर अस्पताल, वेंकटेश्वर अस्पताल और दरियागंज का शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में किया जा रहा है। बीते शुक्रवार इस संबंध में स्वास्थ्य सचिव की अगुवाई में हुई वीडियो कॉन्फ्रेंससिंग के दौरान इससे जुड़े आवश्यक निर्देश जारी कर दिये गये थे।
इस अवसर पर केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन शाहदरा के श्री गुरु तेग बहादुर अस्पताल पहुँचे और टीकाकरण की व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान उन्होनें कहा कि- वैक्सीन को लेकर अफवाहों से बचने की जरूरत है। टीके से किसी तरह के साइड इफेक्ट होने पर आपातकालीन कक्ष बनाये गये है। भारत का रिकवरी रेट (India’s recovery rate) दुनिया के दूसरे देशों के मुकाबले काफी अच्छा है।
राजधानी दिल्ली में संक्रमण के सक्रिय मामलों में लगातार कमी आ रही है। रिकवरी रेट में बेहतरीन इज़ाफा देखने को मिल रहा है। दिल्ली स्वास्थ्य विभाग का हेल्थ बुलेटिन (Health Bulletin of Delhi Health Department) के मुताबिक बीते शुक्रवार संक्रमण के 585 नये मामले सामने आये। अब तक राजधानी दिल्ली में संक्रमण की चपेट में 6,25,954 लोग आये, जिनमें से 6,10,039 लोगों ने वायरस को मात दी और स्वस्थ होकर घर लौटे। साथ ही मृत्यु दर फिलहाल 1.69 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटों के दौरान 80,565 लोगों की कोरोना जांच की गयी। अब तक 87.40 लाख लोगों की कोरोना जांच हो चुकी है। कंटेनमेंट इलाकों की तादाद घटकर 3,874 हो गयी है।