न्यूज डेस्क (शौर्य यादव): बिहार के वैशाली जिले (Vaishali District) में आज (27 अक्तूबर 2022) एक बस की खड़े ट्रक से टकरा जाने से कम से कम 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी और 20 अन्य लोग घायल हो गये। पुलिस ने बताया कि हादसा बुधवार देर रात जिला मुख्यालय कस्बे हाजीपुर (Hajipur) में उस वक्त हुआ जब बस हाईवे से गुजर रही थी। हाजीपुर सदर थाने के एसएचओ अस्मित कुमार के मुताबिक ट्रक सड़क किनारे खड़ा किया गया था जिससे कि ट्रैफिक खासा प्रभावित हो रहा था।
पुलिस अधिकारी ने कहा कि, “बस के ड्राइवर ने कन्ट्रोल खो दिया और वो ट्रक में जा घुसी, जो कि खाली था। बस को पटना के बाहरी इलाके बिहटा बनी चावल मिल के मालिक ने किराये पर ले रखा था, ताकि मिल में काम करने वाले लोगों को पिकअप और ड्रॉप किया जा सके।
हादसे के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया। दोनों वाहनों को जब्त कर लिया गया है। दो यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गयी। घायलों में से दो की हालत बेहद गंभीर थी और उन्हें पटना के एक अस्पताल में रेफर कर दिया गया। आठ अन्य को भी अस्पताल में भर्ती कराया गया। हाजीपुर में प्राथमिक उपचार के बाद 10 अन्य को लोगों छुट्टी दे दी गई।
भारत-नेपाल सीमा के पास पश्चिम चंपारण के बगहा (Bagaha of West Champaran) चलने वाली बस में सवार लोग रास्ते में पड़ने वाले उत्तर बिहार (North Bihar) के विभिन्न जिलों के थे। मृतक और अस्पतालों में भर्ती लोगों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है। बाकी लोगों की आगे की सफर के लिये व्यवस्था की जा रही थी।