RIP Yusuf Hussain: दिग्गज़ अदाकार यूसुफ हुसैन ने दुनिया को कहा अलविदा

न्यूज डेस्क (स्तुति महाजन): ‘धूम 2’, ‘रईस’ और ‘रोड टू संगम’ जैसी फिल्मों में नज़र आने वाले दिग्गज़ अभिनेता यूसुफ हुसैन (Yusuf Hussain) का 73 साल की उम्र में कोरोना के कारण लीलावती अस्पताल (Lilavati Hospital) में निधन हो गया। उनके दामाद हंसल मेहता ने अपने ताजातरीन सोशल मीडिया पोस्ट (Social Media Post) में इस खबर को साझा किया।

‘स्कैम 1992’ के निर्देशक हंसल मेहता (Director Hansal Mehta), जिन्होंने दिवंगत अभिनेता यूसुफ की बेटी सफीना हुसैन से शादी की है, ने इंस्टाग्राम पर लिया और एक भावनात्मक नोट लिखा, जिसमें यूसुफ हुसैन की मृत्यु की पुष्टि की गयी।

फिल्म निर्माता ने एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा कि, “मैंने शाहीद के 2 शेड्यूल पूरे किये थे। और हम फंस गये थे। मैं परेशान था। एक फिल्म निर्माता के तौर पर मेरा करियर लगभग पूरी तरह से खत्म हो गया था। वो मेरे पास आये और कहा कि मेरे पास फिक्स्ड डिपॉजिट है, अगर अपने इतने परेशान रहेगें तो मेरी ज़िन्दगी किस काम की। जिसके बाद उन्होनें एक चेक काटकर दिया और शाहिद का काम पूरा हो सका। यूसुफ हुसैन मेरे ससुर नहीं बल्कि पिता थे। आज उन्होनें दुनिया को अलविदा कह दिया। वो जन्नत की हसीनाओं को ये बतायेगें कि दुनिया की सबसे खूबसूरत लड़कियों के सामने सबसे हसीन नौज़वां आ गये है। ‘लव यू’ और कभी ना खत्म होने वाले लव यू का सिलसिला लव यू लव यू। युसूफ साब मैं इस नयी ज़िन्दगी के लिये आपका ताउम्र आभारी (Forever Grateful) रहूंगा। आज मैं असल में यतीम हो गया हूं। ज़िन्दगी कभी भी पहले जैसी नहीं होगी। मैं आपको बहुत याद करूंगा। मेरी उर्दू टूटी फूटी रहेगी। और हां – लव यू लव यू लव यू !”

साल 2012 में टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए यूसुफ ने कबूल किया था कि वो अभी भी एक जीवन साथी की तलाश में है। उन्होंने कहा, "हां, मैंने तीन बार शादी की है लेकिन मैं शायद अभी भी उस पूरी तरह से समझदार साथी की तलाश में हूं। लेकिन मैं अब 60 साल का हो गया हूं, शायद वह तलाश कभी खत्म नहीं होगी!" यूसुफ ने 'विवाह' और 'दिल चाहता है..' जैसी सुपरहिट फिल्मों (Superhit Movies) में काम किया था।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More