एंटरटेनमेंट डेस्क (यामिनी गजपति): महान गायिका लता मंगेशकर को आज (11 जनवरी 2022) नोवेल कोरोना वायरस (Novel Corona Virus) की पुष्टि होने के बाद मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। 92 वर्षीय गायक जिन्हें भारत की स्वर कोकिला के तौर पर भी जाना जाता है, का फिलहाल मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल (Mumbai’s Breach Candy Hospital) की गहन चिकित्सा इकाई (ICU) में इलाज चल रहा है।
मंगेशकर के स्वास्थ्य अपडेट को साझा करते हुए, उनकी भतीजी रचना ने मीडिया को बताया, “वो ठीक है; उनकी उम्र को देखते हुए एहतियाती कारणों से ही उन्हें आईसीयू (ICU) में रखा गया है। कृपया हमारी निजता का सम्मान करें और उनके स्वास्थ्य के लिये लगातार प्रार्थना करें”
इस बीच सूत्रों के हवाले पता लगा है कि “लता मंगेशकर एम्सिमफोटिक (Amsymphotic) हैं और उन्हें बाहरी ऑक्सीजन सपोर्ट (Oxygen Support) की जरूरत नहीं है। वो सेहतमंद हैं और डॉक्टर हालातों पर अच्छी तरह से नज़रें रख हुए हैं।” मंगेशकर को इससे पहले नवंबर 2019 में सांस लेने में तकलीफ की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उस समय मंगेशकर की छोटी बहन उषा ने कहा था कि गायिका को वायरल संक्रमण है।
पिछले साल सितंबर महीने में लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) ने अपना 92 वां जन्मदिन परिवार के सदस्यों के साथ मनाया। जबकि उनका जन्मदिन एक अंतरंग उत्सव था, सोशल मीडिया पर हर तरफ से म्यूज़िक आइकन (Music Icon) के लिये प्यार और शुभकामनाओं की बौछार हो रही थी। प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने एक ट्वीट में कहा कि वो लता मंगेशकर के “लंबे और स्वस्थ जीवन” के लिये प्रार्थना करते हैं।
सात दशकों से ज़्यादा लंबे करियर में इंदौर में जन्मी मंगेशकर ने 1,000 से ज़्यादा हिंदी फिल्मों के साथ-साथ विभिन्न क्षेत्रीय और विदेशी भाषाओं के हजारों गानों को अपनी आवाज दी है। उनका अभी तक आखिरी तौर पूरा एल्बम दिवंगत फिल्म निर्माता यश चोपड़ा (Film Producer Yash Chopra) द्वारा निर्देशित साल 2004 की फिल्म “वीर ज़ारा” के लिये था। मंगेशकर का आखिरी गीत “सौगंध मुझे इस मिट्टी की” था, जिसे 30 मार्च 2021 को भारतीय सेना को श्रद्धांजलि के रूप में रिलीज़ किया गया था। उन्हें 2001 में सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न (Highest Civilian Award Bharat Ratna) से सम्मानित किया गया था।
लता मंगेशकर पद्म भूषण, पद्म विभूषण, दादा साहब फाल्के पुरस्कार (Dadasaheb Phalke Award) और कई राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों समेत कई पुरस्कारों से नव़ाजी जा चुकी है।