बिजनेस डेस्क (मृत्युजंय झा): कोरोनाकाल के बावजूद भी वाइब्रेंट गुजरात समिट (Vibrant Gujarat Summit) में निवेशकों ने भारी दिलचस्पी दिखायी जिसके चलते करीब 135 समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर हुए। मौजूदा हालातों के बीच गुजरात सरकार (Gujarat Government) ने निवेशकों के लिये नई व्यवस्था को आगे बढ़ाया, जिसके तहत हर सोमवार को निवेश के मद्देनजर समझौता ज्ञापन (Memorandum Of Understanding) पर हस्ताक्षर करने की व्यवस्था होगी
माना जा रहा है कि अब तक हुए समझौता ज्ञापनों से करीब डेढ़ लाख करोड़ से ज्यादा का निवेश गुजरात में होगा और इतनी ही तादाद में राज्य में रोजगार आने की भी पुख्ता संभावना है। खास बात ये रही कि धौलेरा स्पेशल इन्वेस्टमेंट जोन (Dholera Special Investment Zone) में निवेशकों की खासा दिलचस्पी दिखाई दी। इस प्रोजेक्ट के तहत केमिकल और एग्रो केमिकल एग्रीकल्चर इक्विपेटमेंट और टेक्सटाइल टेक्नोलॉजी (Textile Technology) वाली कंपनियों ने खास दिलचस्पी दिखायी।
साथ ही कई कारोबारियों ने मिक्स इंडस्ट्रियल कलस्टर (Mix Industrial Cluster) में निवेश करने का रुझान दिखाया जिसके तहत जीआईडीसी में इलेक्ट्रिकल, हैवी बैटरी प्रोडक्शन और पेंट फैक्ट्री के लिये इन्वेस्टमेंट का प्रपोजल मिला। स्टैच्यू ऑफ यूनिटी (Statue of Unity) के पास पांच सितारा होटल बनाने एमओयू पर भी साइन किया गया। इसके साथ ही इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग नेटवर्क, अपरैल डेवलपमेंट पार्क, टॉयज, आईटी पार्क, फार्मा, स्टोरेज सॉल्यूशन, ज्वैलरी, डाइज, स्पेशलिटी कैमिकल, एमएस पाइप बनाने के निवेश प्रस्ताव भी सामने आये।
बता दें कि दसवें वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल सम्मिट में देश की पहली लिथियम रिफाइनरी (Lithium Refinery) की स्थापना और नैनो सैटेलाइट के लिये रिसर्च सेंटर बनाने के लिये कुछ एकेडमिक इंस्टीट्यूशन ने भी एमओयू साइन किये जिसके तहत रिसर्च और ट्रेनिंग को बढ़ावा दिया जायेगा।
उद्योग विभाग से जुड़े अधिकारियों के मुताबिक मणिकरण लिथियम प्राइवेट लिमिटेड (Manikaran Lithium Pvt Ltd.) ने गुजरात में उच्च शुद्धता वाली बैटरी के प्रोडक्शन के लिये संयंत्र लगाने का करार किया है। इसी तरह आईजी ड्रोंस कंपनी भी अहमदाबाद में नैनो सैटेलाइट (Nano Satellite) के लिये रिसर्च सेंटर बनाने जा रही है। इसी क्रम में डिफेंस सेक्टर को मजबूती देने के लिये स्टार डिफेंस लॉजिस्टिक इंजीनियरिंग ने अहमदाबाद में बुलेट प्रूफ जैकेट, बैटेल टैकों का प्रोडक्शन और पिस्टल बनाने का कारखाना लगाने का प्रपोजल सामने रखा। इस बार वाइब्रेंट गुजरात समिट की थीम आत्मनिर्भर गुजरात से आत्मनिर्भर भारत है।