न्यूज डेस्क (शौर्य यादव): Vice Presidential Election: भाजपा के उप-राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जगदीप धनखड़ की संभावनाओं को बीते रविवार (17 जुलाई 2022) को उस समय बढ़ावा मिला, जब दो गैर-एनडीए क्षत्रपों – बीजद और अन्नाद्रमुक (BJD and AIADMK) ने आधिकारिक तौर पर उनके लिये अपने समर्थन का ऐलान कर दिया।
बीजद ने पीएम नरेंद्र मोदी ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक (CM Naveen Patnaik) के बीच हुई फोन वार्ता के बाद इस बात का खुलासा किया। बता दे कि बीजू जनता दल एनडीए के राष्ट्रपति पद के लिये सबसे पहले द्रौपदी मुर्मू (Draupadi Murmu) का समर्थन करने वालों में शामिल है।
अन्नाद्रमुक ने चेन्नई में अपने विधायकों की बैठक के बाद घोषणा की कि वो मुर्मू और धनखड़ (Murmu and Dhankhar) दोनों का समर्थन करेगी। हालांकि धनखड़ को शनिवार (16 जुलाई 2022) को एनडीए के उपराष्ट्रपति उम्मीदवार के तौर पर नामित किया गया था, लेकिन बीजद स्पष्ट रूप से विपक्ष द्वारा अपना उम्मीदवार तय करने का इंतजार कर रही थी।
नवीन पटनायक की अगुवाई वाली बीजद, जो पहले ही एनडीए के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू के साथ अपना समर्थन जता चुकी है, ने रविवार को एनडीए के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जगदीप धनखड़ के समर्थन की घोषणा की। देबब्रत महापात्र (Debabrata Mahapatra) की रिपोर्ट के अनुसार बीजेडी का ये फैसला पीएम मोदी द्वारा ओडिशा के सीएम से समर्थन मांगने के कुछ मिनट बाद सामने आया।
गौरतलब है कि साल 2017 में जब राष्ट्रपति के तौर पर एनडीए के राम नाथ कोविंद (Ram Nath Kovind) का समर्थन किया था तो बीजद ने उपराष्ट्रपति पद के लिये विपक्ष के उम्मीदवार गोपालकृष्ण गांधी (Gopalkrishna Gandhi) का समर्थन किया था।