Video: जबरदस्त एक्शन में Saharanpur पुलिस, एनकाउंटर में करोड़ों की डकैती को अंजाम देने वाले शातिर बदमाश गिरफ्तार

न्यूज़ डेस्क (उत्तर प्रदेश): पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सहारनपुर (Saharanpur) जिले में अपराधियों के खिलाफ चल रहा ऑपरेशन क्लीन किसी एक्शन मूवी से कम नही है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर के निर्देश में चलाये जा रहे अभियान के तहत शातिर अपराधियों पर लगातार कार्रवाही जारी है।

बीते दिन जनपद पुलिस ने कोतवाली थानाक्षेत्र के अंतर्गत नगर पुलिस व SOG सहारनपुर की संयुक्त टीम द्वारा बाद पुलिस मुठभेड (encounter) 01 बदमाश घायल हो गये जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया साथ ही मौके से 01 स्कूटी, 01 लाख रूपये व अवैध असलहा/कारतूस भी बरामद किया गया।

बता दें कि बदमाश का नाम योगेन्द्र उर्फ इन्द्र है जिसने पिछले साल 15 मार्च को थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के लिंक रोड पर डाक्टर के0एल0 अरोडा के घर में हुई चोरी की घटना को अंजाम दिया था। योगेन्द्र ने इसी साल 28 फरवरी को हरियाणा के कैथल जिले के करनाल रोड स्थित प्रसिद्ध उद्योगपति संजय तंवर के घर में करोड़ों की डकैती की घटना को भी अंजाम दिया था जिसके चलते कैथल पुलिस को थी इस बदमाश की तलाश थी।

गौरतलब है कि प्रसिद्ध समाजसेवी डाक्टर के0एल0 अरोड़ा के घर में उस समय चोरी हो गयी थी जब उनका पूरा परिवार किसी शादी समारोह में घर से बाहर गया हुआ था। जिसके संबंध में शिकायतकर्ता द्वारा दी गई जानकारी के के आधार पर थाना कोतवाली नगर पर मु0अ0सं0 64/21 धारा 381 भादवि0 पंजीकृत किया गया था। तभी से कोतवाली नगर पुलिस शातिर चोर की तलाश में लगी हुई थी।

चोरी की इस घटना का वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर (Akash Tomar) द्वारा संज्ञान लेते हुऐ अभियुक्तो की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु थाना कोतवलाली नगर पुलिस के साथ-साथ SOG टीम को भी लगया गया था। जिसके क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर सहारनपुर व क्षेत्राधिकारी प्रथम, सहारनपुर के कुशल नेतृत्व में थाना कोतवाली नगर पुलिस एवं SOG की संयुक्त टीम के अथक प्रयासो से दिनांक बीती शाम कोतवाली नगर पुलिस को एक सटीम सूचना मिली कि लिंक रोड पर डाक्टर के0एल0 अरोडा के घर चोरी करने वाला योगेन्द्र अपने एक साथी के साथ स्कूटी से ढमोला पुल के पास देखा गया है।

इस सूचना को SOG को बताते हुए प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर द्वारा नूरबस्ती मौहल्ले में ढमोला पुल के पास चारो तरफ से घेराबंदी की गयी। पुलिस को देखते ही बदमाशों द्वारा पुलिस के ऊपर फायर करते हुए भागने का प्रयास किया गया तो काउंटर फायरिंग के दौरान 01 बदमाश घायल होकर स्कूटी सहित वहीं गिर गया जबकि उसका एक साथी मौके से भागने में सफल रहा।

पुलिस के मुताबिक फरार बदमाश की गिरफ्तारी हेतु कोबिंग की जा रही है। बदमाश की पहचान योगेन्द्र उर्फ इन्द्र के रूप में हुई है जो कि नेपाल का रहने वाला है। मुठभेड़ स्थल से 01 तमंचा 315 बोर, 02 खोखा व 01 जिंदा कारतूस, 01 स्कूटी तथा स्कूटी की डिग्गी में रखे थैले में करीब एक लाख रूपये (चोरी का माल) बरामद हुआ है। गिरफ्तार एवं बरामदगी के आधार पर थाना कोतवाली नगर पर अन्य आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More