VIDEO: कड़ी मुठभेड़ के बाद Saharanpur पुलिस के हत्थे चढ़े शातिर चोर, अवैध असलहा समेत चोरी का सामान बरामद

न्यूज़ डेस्क (उत्तर प्रदेश): सहारनपुर (Saharanpur) जनपद में रामपुर मनिहारान थानाक्षेत्र के अंतर्गत स्थानीय पुलिस द्वारा कड़ी मुठभेड़ के बाद 02 शातिर चोरों को 01 ट्रैक्टर लोडर, 01 स्प्लेंडर मोटर साईकिल व अवैध असलहा/कारतूस समेत गिरफ्तार किया गया।

पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि हमें सूचना मिली कि देवबंद से 01 ट्रैक्टर लोडर जिसका नम्बर UP 12AF 3673 अज्ञात चोरो द्वारा चोरी कर लिया गया है जिसकी लोकेशन ग्राम नन्दपुर पर आ रहा है। सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर (Akash Tomar) द्वारा तलाश अभियान चलाया गया। जिसके अनुपालन में पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी सर्किल नकुड जिला सहारनपुर के नेतृत्व में तलाश ट्रैक्टर लोडर हेतु प्रभारी निरीक्षक श्री विशाल श्रीवास्तव द्वारा टीमे गठित की गयी तथा थाना रामपुर मनिहारान पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान जंगल ग्राम हरपाली में 01 ट्रैक्टर लोडर व 01 मोटरसाइकिल जिस पर दो व्यक्ति सवार थे संदिग्ध दिखाई दिये जिसको पुलिस टीम द्वारा रुकने के इशारा किया गया तो उनके द्वारा पुलिस टीम पर फायर कर भागने का प्रयास किया गया।

पुलिस टीम द्वारा 01 बारगी दबिश देकर घेर कर ट्रैक्टर (Tractor) लोडर जिसका नम्बर UP 12AF 3673 व मोटरसाइकिल जिसका नम्बर HR 71B 8642 मय 01 अदद तमंचा 315 बोर मय नाल में फसा खोखा कारतूस व 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर व 01 अदद तमंचा 12 बोर मय नाल में फसा 01 खोखा कारतूस व 02 जिन्दा कारतूस 12 बोर समेत 2 अभियुक्तों शोएब और साबिर को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस के मुताबिक, मौके से अंधेरे का फायदा उठाकर 2 अभियुक्त आजम और अहसान फरार हो गये। पुलिस द्वारा की गई पूछताछ के दौरान गिरफ्तार अभियुतों ने बताया कि यह ट्रैक्टर लोडर हमने देवबंद से चोरी किया है। पुलिस टीम द्वारा थाना देवबंद में सम्पर्क किया गया तो जानकारी हुई कि उपरोक्त ट्रैक्टर लोडर जो देवबंद से चोरी हुआ था थाना देवबंद पर मु0अ0स0 272/2022 धारा 379 भादवि पंजीकृत है तथा फर्द बरामदगी के आधार पर मु0अ0स0 141/2022 धारा 307 भादवि पुलिस मुठभेड बनाम शोएब, साबिर, मु0अ0स0 142/2022 धारा 3/25/27 आयुध अधि0 बनाम शोएब , मु0अ0स0 143/2022 धारा 3/25/27 आयुध अधि0 पंजीकृत किया गया

पुलिस मुठभेड के दौरान गिरफ्तार अभियुक्तों के दाहिने पैर में गोली लगी है जिनको इलाज हेतु पुलिस टीम द्वारा अपनी निगरानी में जिला अस्पताल सहारनपुर भर्ती कराया गया। आवश्यक कार्यवाही हेतु देवबंद पुलिस को सूचना दे दी गयी है।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More