एंटरटेनमेंट डेस्क (स्तुति महाजन): बॉलीवुड स्टार जोड़ी विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) की शादी की खबरों से मीडिया में काफी हलचल मच गयी है, जो कथित तौर पर 9 दिसंबर को राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले के सिक्स सेंस फोर्ट बरवाड़ा में होने वाली है।
कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी को लेकर सवाई माधोपुर जिला प्रशासन (Sawai Madhopur District Administration) पूरी तरह से अलर्ट है। कलेक्टर राजेंद्र किशन ने आज (3 दिसंबर 2021) कलेक्ट्रेट ऑडिटोरियम (Collectorate Auditorium) में होटल मैनेजमेंट एंड इवेंट कंपनी के प्रतिनिधियों के बैठक साथ इस मामले पर बैठक की।
इस मीटिंग के दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर सूरज सिंह नेगी, पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह, उप जिला चौथ का बरवाड़ा के एसडीएम, सरपंच, विक्की-कैटरीना शादी समारोह को संभालने वाली इवेंट कंपनी के प्रतिनिधि और कार्यक्रम से जुड़े कुछ अन्य लोग भी मौजूद थे।
जिला कलेक्टर राजेंद्र किशन ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि प्रशासन को विक्की-कैट की शादी का चार दिनों का शेड्यूल मिला है, जो कि इस तरह से है:
7 दिसंबर को संगीत समारोह
8 दिसंबर को मेहंदी सेरेमनी
9 दिसंबर को शादी (हिंदू रीति-रिवाजों के मुताबिक)
10 दिसंबर को रिसेप्शन
7 दिसंबर से 10 दिसंबर तक विक्की-कैट की शादी की अलग अलग रस्मों में करीब 120 मेहमान शिरकत करेगें। मेहमानों की लिस्ट स्थानीय प्रशासन को सौंप दी गयी है।