न्यूज डेस्क (यामिनी गजपति): इंदौर के नज़दीक देपालपुर से एक दिलचस्प वीडियो (Interesting video) सामने निकलकर आया है। जहां तहसीलदार बजरंग बहादुर सिंह ने सड़कों पर बेवजह घूम रहे लोगों को ऐसी सजा दी, जिसे देखकर सभी लोग हैरान रह गये। तहसीलदार ने सभी लोगों को पकड़कर ढोल बजवाकर उनका जलूस निकाला। साथ ही पकड़े गये सभी लोगों को मेढ़क की तरह उछलते कूदते हुए चलने का फरमान जारी कर दिया। जुलूस के दौरान एक युवक जब बताये आदेशों के मुताबिक नहीं चला तो तहसीलदार (Tehsildar) साहब ने उसे पीछे से जोरदार लात रसीद कर दी। वीडियो में साथ देखा जा सकता है कि इस कवायद के दौरान किसी ने भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया। इस पूरी घटना का वीडियो मौके पर मौजूद किसी शख़्स ने कैमरे में कैद कर लिया जो इंटरनेट पर है सनसनी मचा रहा है।
इन लोगों को उस वक़्त सज़ा दी गयी। जब ये लोग फोर व्हीलर में सवार होकर एक शादी में शामिल होने जा रहे थे। गाड़ी के अन्दर ये सभी लोग बगैर सोशल डिस्टेसिंग पालन किये क्षमता से ज़्यादा बैठे पाये गये थे। उस दौरान ये सभी लोग धर दबोचे गये। इन लोगों का जलूस निकलवाने के बाद पुलिस-प्रशासन (Police administration) ने स्थानीय लोगों से सोशल डिस्टेसिंग, कोरोना प्रोटोकॉल, लॉकडाउन और कोरोना कर्फ्यू का पालन करने की अपील की। बीते रविवार मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 12,662 नये मामले सामने आये। जिसके बाद अब तक सूबे में कुल 5,88,368 लोग संक्रमण के चपेट में आ चुके है। इसके साथ ही पिछले 24 घंटों के दौरान 94 लोगों की मौत हो चुकी है। इसके साथ ही मध्य प्रदेश में अब कुल 5,812 लोग कोरोना संक्रमण की चपेट में आ चुके है।