न्यूज डेस्क (स्तुति महाजन): कोरोना के बढ़ते संक्रमण के कारण फ्रंटलाइन वर्कर्स और कोरोना वॉरियर्स जैसे लोगों पर भारी तनाव और दबाव है, उन्हें लंबे समय तक काम करना पड़ रहा है। ऐसे में उत्तराखंड के हल्द्वानी से एक वीडियो (Viral Video) सामने आया। जहां एक एंबुलेंस ड्राइवर ने अपना स्ट्रेस दूर करने के लिए अनोखा तरीका अपनाया दरअसल एंबुलेंस ड्राइवर महेश (Ambulance driver mahesh) लंबे समय से मरीजों को ला रहा और ले जा रहा था। इस बीच रास्ते में उसने एक बारात को आते देखा।
जिसमें शामिल होकर वो बेहद ही अनोखे अंदाज में डांस करने लगा। इसी दौरान किसी ने उसका वीडियो शूट कर लिया और सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया जो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर सनसनी बन गया। पूछताछ करने पर पता लगा कि महेश काम के घंटों के दौरान भारी तनाव से गुजर रहा था। ऐसे में उसने अपना तनाव दूर करने के लिए बारात में शामिल होकर बैंड बाजों की धुन पर भंगड़ा (Bhangra) किया। जिससे उसका मन हल्का हो गया। महेश के मुताबिक जब उसने सामने बारात को आते देखा तो वो खुद को रोक ना सका।