Viral Video: नन्हीं सी परी ने मां के साथ गाया ‘अगर तुम साथ हो’ आप भी देखें

न्यूज डेस्क (यामिनी गजपति): कोरोना महामारी के इस कठिन दौर में जहां दिल तोड़ने वाली खबरें हमारे सोशल मीडिया की टाइमलाइन को भर रही हैं। वहीं दूसरी ओर कुछ पॉजिटिव चीज़े हमारे मूड को हल्का कर रही है। ऐसे ही एक वीडियो (Viral Video) ने इंटरनेट पर सनसनी मचा रखी है। जिसने नेटिज़न्स के दिलों को पिघलाकर रख दिया है। इस वीडियो को सबसे पहले अंजना मदाथिल ने फेसबुक पर शेयर किया था, इस वीडियो में एक नन्हीं सी परी अपनी मां के साथ साल 2015 में आयी बॉलीवुड फिल्म तमाशा का गाना  ‘अगर तुम साथ हो’ गा रही है। जिसे अब तक हजारों व्यूज, कमेंट्स और रिएक्शन मिल चुके हैं।

वीडियो में मां गाते हुए गिटार बजाते हुए नज़र आ रही हैं। साथ ही उनकी बेटी गाना गाते हुए अपने हाथों के इशारों से इस वीडियों में नेटिजंस का दिल चुरा लेती है। इस वीडियो को मूल रूप से फेसबुक पर साझा किया गया था, लेकिन ट्विटर पर साझा करने के बाद लोगों ने खासा अटेंशन इस पोस्ट को मिली। यूजर्स इस वीडियो को हजारों व्यूज, कमेंट्स और रिएक्शन देकर नेटिज़न्स (Netizens) इस माँ और बेटी पर खूब प्यार बरसा रहे हैं। पोस्ट पर कमेंट करने वाले कई लोगों ने कहा कि, इस वीडियो ने उनका दिन बना दिया और महामारी के दौरान इसकी बेहद ज़्यादा जरूरत है। गौरतलब है कि इस सुपरहिट गाने को अलका याज्ञनिक और अरिजीत सिंह (Alka Yagnik and Arijit Singh) ने गाया था और इसे रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण पर फिल्माया गया।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More