Virat Kohli ने कहा सिलेक्शन मीटिंग से डेढ़ घंटे पहले मुझसे किया गया कॉन्टैक्ट, रोहित शर्मा से नहीं कोई अनबन

स्पोर्ट्स डेस्क (नरसिम्हन नायर): भारत के टेस्ट कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने आज (15 दिसम्बर 2021) कहा कि एकदिवसीय टीम के कप्तान के तौर पर हटाये जाने से पहले उनके और चयनकर्ताओं के बीच कोई बातचीत नहीं हुआ थी। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को पिछले हफ्ते भारत का नया एकदिवसीय कप्तान नॉमिनेट किया गया था और उन्होंने कोहली से टीम की बागडोर संभाली क्योंकि भारत दक्षिण अफ्रीका टेस्ट सीरीज (India South Africa Test Series) के लिए तैयार है। कोहली ने कहा कि 8 दिसंबर को सिलेक्शन मीटिंग से डेढ़ घंटे पहले ही उनसे संपर्क किया गया था।

इस मामले पर विराट कोहली ने कहा कि- फैसले के दौरान हुई बातचीत के बारे में जो कुछ भी कहा गया वो गलत था। टेस्ट सीरीज के लिये बीती 8 तारीख को सिलेक्शन मीटिंग (Selection Meeting) से डेढ़ घंटे पहले मुझसे कॉन्टैक्ट किया गया था। इससे पहले मेरी सिलेक्टर्स से कोई बातचीत नहीं हुई, क्योंकि मैंने 8 दिसंबर तक T20I कप्तानी से हटने का फैसला किया था। मेन सिलेक्टर्स (Main Selectors) ने टेस्ट टीम पर चर्चा की, जिस पर हम दोनों सहमत थे, कॉल खत्म करने से पहले, मुझे बताया गया था कि पांच सिलेक्टर्स ने फैसला किया था कि मैं वनडे कप्तान (ODI captain) नहीं बनूंगा। जिसके जवाब मैंने कहा 'ठीक है'

बता दे कि विराट कोहली 26 दिसंबर से दक्षिण अफ्रीका में होने वाली टेस्ट सीरीज में भारत की अगुवाई करेंगे। फिलहाल विराट कोहली का एक ताजातरीन बयान सामने आया है, जिसमें उन्होनें कहा कि मेरे और रोहित शर्मा के बीच कोई अनबन नहीं है। हम दोनों के बीच जो अटकलें लगायी जा रही है, वो पूरी तरह बेबुनियाद है।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More