Virgin Galactic: मुफ़्त में करना चाहते है अंतरिक्ष की सैर, पढ़े पूरा आर्टिकल

एजेंसियां/न्यूज डेस्क (दिगान्त बरूआ): ब्रिटिश अरबपति रिचर्ड ब्रैनसन की वर्जिन गेलेक्टिक (Virgin Galactic) साल 2022 में अंतरिक्ष के लिये अपनी पहली व्यावसायिक उड़ान शुरू करने के लिए पूरी तरह तैयार है। 11 जुलाई को 70 वर्षीय ब्रैनसन और उनके चालक दल ने अंतरिक्ष पर्यटन की पहली आधिकारिक उड़ान की शुरूआत करते हुए अंतरिक्ष में दस्तक देकर इतिहास रच दिया।

जहां लोगों को इस अनुभव को महसूस करने के लिए कुछ खर्चा करना पड़ सकता है, वहीं वर्जिन गेलेक्टिक ने एक प्रतियोगिता भी शुरू की है, जहां वो अपनी पहली वाणिज्यिक अंतरिक्ष उड़ानों (Commercial Space Flights) के लिये एक पर दो मुफ्त टिकट देगी। इस अनूठे अनुभव के हर पल को एचडी वीडियो में दर्ज किया जायेगा। भाग्यशाली विजेताओं को देखने के लिए खिड़की की सीट और गुरुत्वाकर्षण मुक्त जगह (Gravity Free Space) में खुद को तैरते हुए देखने के लिये शीशा भी मिलेगा।

ये प्रतियोगिता उन देशों में रहने वाले लोगों के लिए नहीं है, जो यूनाइटेड नेशन की प्रतिबंधित देशों या देशों की सूची में शामिल हैं। यूनाइटेड नेशन का कानून ऐसे देशों के लोगों के लिये इस शानदार अनुभव को प्रतिबंधित करता है। हालाँकि भारतीय इस प्रतियोगिता के लिए पंजीकरण करवा सकते हैं।

स्पेस में जाने के लिये इस तरह करे रजिस्ट्रेशन

  • अंतरिक्ष में मुफ्त टिकट जीतने का मौका पाने के लिए पहले खुद को पंजीकृत करे। जिसके लिए omaze.com/space पर लॉग ऑन करें।
  • आप दो तरीकों से प्रतियोगिता में हिस्सा ले सकते हैं, पहला डोनेशन देकर या आप बिना डोनेशन का योगदान किये प्रतियोगिता में हिस्सा लेने का ऑप्शन चुन सकते हैं।
  • 'योगदान के बिना दर्ज करें' ऑप्शन को चुने करें और आवश्यक विवरण के साथ फॉर्म भरें। सुनिश्चित करें कि आपने सक्रिय ईमेल आईडी दर्ज की है क्योंकि एक से अधिक प्रतिभागियों को एक ही ईमेल एड्रेस से अप्लाई करने की इज़ाजत नहीं है।
  • सबमिट पर क्लिक करें और ये हो गया सबमिशन पूरा। आपके पास चयनित होने की संभावनाओं को बेहतर बनाने के लिए कई बार पंजीकरण करने का विकल्प भी है। एक प्रतिभागी 6000 बार तक अपनी प्रविष्टि जमा करने का विकल्प चुन सकता है।
  • विजेताओं को कोविड-19 के खिलाफ पूरी तरह से टीकाकरण सुनिश्चित करना होगा
  • प्रतियोगिता में प्रवेश के लिए विंडो 2 सितंबर 2021 को बंद हो जायेगी।
  • इस प्रतियोगिता के भाग्यशाली विजेताओं का चयन रैंडम ड्रा के आधार पर किया जायेगा।

पात्रता मापदंड

  • भागीदारी के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष अनिवार्य है।
  • इस प्रतियोगिता में ओमेज़ के साथ काम करने वाले कर्मचारी, निदेशक, गैर-लाभकारी ग्राहक, कॉन्ट्रेक्टर और मार्केटिंग इस शानदार अनुभव को हासिल करने के लिये प्रतियोगिता में हिस्सा नहीं ले सकते।
  • इसके साथ ही सप्लाई चैन, टेस्टिंग और डेवपलमेंट एडमिनिस्ट्रेशन से जुड़े लोग भी अपनी प्रविष्टि जमा नहीं करवा सकेगें।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More