Virginia: छह साल के बच्चे ने स्कूल में टीचर को मारी गोली, पुलिस ने लिया हिरासत में

एजेंसियां/न्यूज डेस्क (आदर्श शुक्ला): सीएनएन ने पुलिस प्रमुख स्टीव ड्रू के हवाले से बताया कि वर्जीनिया (Virginia) के रिकनेक एलीमेंट्री स्कूल (Rickneck Elementary School) में एक टीचर को गोली मारने के बाद छह साल के बच्चे को बीते शुक्रवार (6 जनवरी 2023) पुलिस हिरासत में ले लिया। पुलिस प्रमुख ने कहा कि 30 वर्षीय महिला शिक्षक को कक्षा में गोली मार दी गयी थी और साथ ही उन्होनें जोर देकर कहा कि ये एकाएक हुई गोलाबारी नहीं थी।

मामले को लेकर न्यूपोर्ट न्यूज पुलिस विभाग (Newport News Police Department) ने अपने आधिकारिक बयान में कहा कि- “संदिग्ध की पहचान रिचनेक एलीमेंट्री स्कूल में 6 वर्षीय छात्र के तौर पर हुई है। फिलहाल अभियुक्त छात्र हिरासत में है। पीड़ित की पहचान स्कूल में हीं  पढ़ाने वाले शिक्षक के तौर पर हुई है। शिक्षक की चोटें जानलेवा बतायी जा रही हैं। फिलहाल मामले पर जांच जारी है।”

पुलिस प्रमुख स्टीव ड्रू (Police Chief Steve Drew) ने कहा कि छह वर्षीय बच्चे को हिरासत में ले लिया गया है। सीएनएन ने बताया कि ड्रू ने कहा कि पुलिस विभाग मामले छानबीन को आगे बढ़ाने के लिये कॉमनवेल्थ अटॉर्नी (Commonwealth Attorney) और कुछ अन्य संस्थाओं के संपर्क में है। मामले में वर्जीनिया के पुलिस प्रमुख ने कहा कि शिक्षक और छात्र के बीच कहासुनी हो गयी थी, छात्र के पास बंदूक थीय़ स्टीव ड्रू के मुताबिक छात्र ने एक ही राउंड फायर किया गया था।

बीते शुक्रवार (6 जनवरी 2023) को स्टीव ड्रू ने कहा कि शिक्षक की आयी चोटों को जीवन के लिये खतरा माना गया। हमें जो आखिरी अपडेट मिला था, उसमें कुछ सुधार हुआ है। इस घटना में कोई अन्य छात्र शामिल नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि मामले की लगातार छानबीन की जा रही है। हम जांच करवाएंगे, ऐसे सवाल हैं जिनके बारे में हम पूछना और पता लगाना चाहेंगे। मैं जानना चाहता हूं कि वो बंदूक कहां से आयी, साथ ही किन हालातों में गोली चली।

न्यूज रिपोर्ट के मुताबिक न्यूपोर्ट न्यूज पब्लिक स्कूल के अधीक्षक जॉर्ज पार्कर (Superintendent George Parker) ने कहा कि रिचनेक प्राथमिक स्कूल सोमवार को बंद रहेगा। प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोलते हुए पार्कर ने कहा कि, “मैं सदमे में हूं, और मैं निराश हूं।” पार्कर ने जोर देकर कहा कि बच्चों को शिक्षित करने और उन्हें सुरक्षित रखने की जरूरत है।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More