Virtual Meet: व्लादिमीर पुतिन और शी जिनपिंग के बीच शुरू हुई वर्चुअल बैठक

एजेंसियां/न्यूज डेस्क (वृंदा प्रियदर्शिनी): रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और उनके चीनी समकक्ष शी जिनपिंग (Vladimir Putin and Xi Jinping) ने आज (15 दिसंबर 2021) वर्चुअल बैठक (Virtual Meet) की। जिसमें उन्होंने जोर देकर कहा कि वो बीजिंग शीतकालीन ओलंपिक (Beijing Winter Olympics) 2022 के संबंध में खेलों के राजनीतिकरण के खिलाफ खड़े हैं। दोनों नेताओं के बीच बीजिंग-मास्को संबंधों, अंतर्राष्ट्रीय मामलों, ऊर्जा और नाटो गतिविधियों (NATO activities) के मुद्दे पर भी चर्चा होने की उम्मीद है।

बैठक के दौरान पुतिन ने उम्मीद जतायी कि बीजिंग ओलंपिक आला दर्जें के साथ आयोजित किया जायेगा, साथ ही उन्होनें इस बात पर जोर दिया कि वो खेलों के राजनीतिकरण के खिलाफ खड़े है। रूसी नेता ने ये भी कहा कि मॉस्को-बीजिंग (Moscow-Beijing) इस सदी में मुल्कों के बीच रिश्तों की असल मिसाल है। इसके अलावा पुतिन ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि शी के साथ उनकी अगली आमने-सामने बैठक फरवरी 2022 में बीजिंग ओलंपिक के उद्घाटन समारोह के दौरान होगी।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More