एजेंसियां/न्यूज डेस्क (देवागंना प्रजापति): Vizag: आज (30 जून 2023) विशाखापत्तनम (Visakhapatnam) के अनाकापल्ली इलाके में अचुतपुरम औद्योगिक स्पेशल इक्नॉमी जोन (Achuthapuram Industrial Special Economy Zone) में प्राइवेट फार्मास्युटिकल लैब में आग लगने से दो लोग बुरी तरह जख़्मी हो गये। आग लगने की जानकारी मिलने पर पुलिस की टीमें और दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। पुलिस अधीक्षक अनाकापल्ली मुरली कृष्ण ने मामले को लेकर कहा कि- ‘‘आग अचानक रिएक्टर धमाका होने से आग लग गयी। आग से दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये और उन्हें इलाज के लिये अस्पताल ले जाया गया।”
एसपी मुरली कृष्ण ने आगे कहा कि- “अनाकापल्ली (Anakapalle) में एक निजी फार्मा लैब में रिएक्टर धमाके की जानकारी मिली थी। विस्फोट में दो लोग गंभीर रूप से झुलस गये और उन्हें इलाज के लिये नज़दीकी अस्पताल ले जाया गया। मामला दर्ज किया जायेगा और जांच की जायेगी कि ये घटना कैसे हुई और क्या मैनेजमेंट की ओर से कोई लापरवाही हुई है।”
उन्होंने कहा कि आग पर काबू पाने और पुलिस टीमों के साथ बचाव अभियान चलाने के लिये चार से ज्यादा दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। जिला अग्निशमन अधिकारी लक्ष्मण राव ने कहा कि आठ दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और चार अन्य रास्ते में हैं। बचाव और रेस्क्यू ऑपरेशन अभी भी जारी है, क्योंकि लैब में अभी भी आग नहीं बुझी है। फिलहाल किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।