UP Zila Panchayat: जिला पंचायत अध्यक्ष के लिये आज होगी वोटिंग, अखिलेख यादव ने लगाया धांधली का आरोप

न्यूज डेस्क (शौर्य यादव): उत्तर प्रदेश राज्य चुनाव आयोग के मुताबिक राज्य के 53 जिलों में जिला पंचायत अध्यक्ष (Zilla Panchayat President) पदों के लिये आज यानि 3 जुलाई को मतदान होगा। मतदान सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक होगा। वोटों की गिनती दोपहर तीन बजे के बाद की जायेगी। चुनाव 75 जिलों में होने थे, लेकिन 22 जिलों में निर्विरोध घोषित होने के बाद शेष 53 जिलों में मतदान होगा।

जिला पंचायत अध्यक्ष विभिन्न जिलों की जिला पंचायतों के निर्वाचित सदस्यों में से चुने जाते हैं। राज्य में चार चरणों के पंचायत चुनाव मई में संपन्न हुए थे। राज्य के 22 जिलों की 22 जिला पंचायतों के अध्यक्षों को मंगलवार को निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया गया। इनमें से सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने 21 सीटों पर जीत हासिल की, जबकि इटावा में समाजवादी पार्टी ने जीत हासिल की।

जिन 17 जिलों में भाजपा प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हुए उनमें चित्रकूट, आगरा, गौतमबुद्धनगर, मेरठ, गाजियाबाद, बुलंदशहर, अमरोहा, मुरादाबाद, ललितपुर, झांसी, बांदा, श्रावस्ती, बलरामपुर, गोंडा, गोरखपुर, मऊ और वाराणसी शामिल हैं। सहारनपुर, बहराइच, पीलीभीत और शाहजहांपुर में विपक्ष समर्थित उम्मीदवारों द्वारा अपना नामांकन वापस लेने के बाद भाजपा समर्थित उम्मीदवारों को वाकओवर मिल गया।

अखिलेश यादव ने Zilla Panchayat अध्यक्ष पद चुनावों के लेकर योगी आदित्यनाथ को घेरा

इटावा में समाजवादी पार्टी (सपा) ने निर्विरोध जीत हासिल की, जहां सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के चचेरे भाई अंशुल यादव ने बिना किसी मुकाबले के सीट जीती। बीजेपी की जीत के बाद समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर जिला पंचायत अध्यक्षों के चुनाव में धांधली (Election Fraud) करने का आरोप लगाया।

अखिलेख यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री का अलोकतांत्रिक व्यवहार संवैधानिक संस्थाओं (Constitutional Institutions) के लिये बड़ा खतरा है। मुख्यमंत्री ने जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में धांधली करने में सारी हदें पार कर दी हैं।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More