न्यूज डेस्क (विश्वरूप प्रियदर्शी): हाल ही में दिल्ली सरकार ने ऐलान किया कि चाणक्यपुरी के अशोका होटल (Ashoka Hotel) में दिल्ली उच्च न्यायालय के जजों और न्यायिक अधिकारियों के लिये कोरोना सेन्टर बनाया जायेगा। बीते दिनों जिला अदालतों और उच्च न्यायालय के कई जज वायरस संक्रमण की चपेट में पाये गये। अशोक होटल में बनने वाले इस कोरोना सेन्टर को प्राइमस अस्पताल से अटैच किया जायेगा। इलाके की एसडीएम गीता ग्रोवर ने इस खब़र की पुष्टि की। दिल्ली उच्च न्यायालय से इस मामले में अनुरोध मिलने के बाद इस सुविधा को स्थापित किया जा रहा है।
इस मामले में जारी अधिसूचना के मुताबिक दिल्ली में लगातार कोरोना संक्रमण में तेजी से इज़ाफा हो रहा है। जिसे देखते हुए डीडीएमए की राज्य कार्यकारी समिति के अध्यक्ष ने सुविधाओं सहित क्वारंटीन और आइसोलेशन (Quarantine and Isolation) को बढ़ाने के निर्देश दिये है। प्राइमस अस्पताल अशोका होटल में सीएचसी सुविधा चलाएगा। इसके साथ ही अस्पताल बायोमेडिकल कचरे का निपटारा करने के लिये भी जिम्मेदार होगा। इसके लिये होटल के सभी कर्मचारियों को सुरक्षा उपकरण और जरूरी बुनियादी प्रशिक्षण मुहैया करवाया गया है।
अस्पताल से रोगियों को लाने और ले जाने के लिये एम्बुलेंस भी प्रदान करेगा। दूसरी ओर होटल रोगियों के लिये कमरे, हाउसकीपिंग, सैनिटाइजेशन और खाने की सुविधा देगा। जारी अधिसूचना में कहा गया है कि प्राइमस अस्पताल अपने डॉक्टरों, नर्सों और पैरामेडिकल स्टाफ (Paramedical staff) को अपने खर्च पर होटल में ठहरायेगा। किसी भी तरह की सुविधा का इस्तेमाल करने के लिये अस्पताल शुल्क वसूलेगा। जिसका भुगतान अशोक होटल करेगा।