एजेंसियां/न्यूज डेस्क (गंधर्विका वत्स): हाल ही में कई आला रूसी अधिकारियों ने दावा किया कि वैगनर ग्रुप (Wagner Group) के संस्थापक येवगेनी प्रिगोझिन (Yevgeny Prigozhin) उस विमान में सवार थे, जो कि मॉस्को (Moscow) के उत्तर-पश्चिम में दुर्घटनाग्रस्त हो गया, उस हादसे में कोई जिंदा नहीं बचा। खास बात ये है कि ये विमान दुर्घटना प्रिगोझिन की ओर से रूस के सैन्य नेतृत्व के खिलाफ बगावत करने के कुछ महीनों के बाद हुई।
मामले को लेकर रूस की संघीय वायु परिवहन एजेंसी ने कहा कि बीते बुधवार (24 अगस्त 2023) को टवर इलाके में एम्ब्रेयर विमान (Embraer Aircraft) के दुर्घटनाग्रस्त होने की जांच शुरू कर दी गयी है, जिसमें कहा जा रहा है कि मरने वाले यात्रियों में प्रिगोझिन भी शामिल थे।
येवगेनी प्रिगोझिन को ले जा रहा एम्ब्रेयर बिजनेस जेट कुज़ेनकिनो (Kuzenkino) की बस्ती के पास टवर इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक विमान में सवार सभी 10 लोगों की मौत हो गयी। विमान मॉस्को के शेरेमेतयेवो हवाई अड्डे (Sheremetyevo Airport) से सेंट पीटर्सबर्ग (St. Petersburg) जा रहा था।
बता दे कि जून 2023 में बगावत शुरू करने तक प्रिगोझिन रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (President Vladimir Putin) के पूर्व करीबी सहयोगी थे। प्रिगोझिन वैगनर नाम से प्राइवेट आर्मी के नेटवर्क को कंट्रोल करते थे।
23 जून 2023 को उनकी अगुवाई वाले वैगनर ग्रुप ने रूसी सैन्य नेतृत्व के खिलाफ बगावत शुरू कर दी। बातचीत के चलते इस बगावत की वक्त रहते संभाल लिया गया, जिसके बाद प्रिगोझिन बेलारूस (Belarus) में रहने लगे और रूसी सरकार ने उनके खिलाफ लगे सभी आरोप हटा लिये थे।