न्यूज़ डेस्क (उत्तर प्रदेश): बीते दिन गुरुवार (5 जून) को Pratapgarh जिले में पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के चलते हथिगवां थानाक्षेत्र के नौबस्ता में शातिर Wanted अभियुक्त गुड्डू सिहं उर्फ संजय सिंह ने आत्मसमर्पण कर दिया। बता दें कि गुड्डू सिंह पर कई धाराओं के तहत दर्जनों मामले दर्ज है जिसके चलते आख़िरकार अपर पुलिस महानिदेशक जोन प्रयागराज, पुलिस महानिरीक्षक प्रयागराज, रेंज प्रयागराज व पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ Akash Tomar के नेतृत्व में Pratapgarh पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया।
प्रतापगढ़ एसपी आकाश तोमर ने बताया कि गुड्डू सिंह की गिरफ्तारी हेतु कड़े निर्देश दिये गये थे। अपर पुलिस अधीक्षक, पश्चिमी व क्षेत्राधिकारी कुण्डा के नेतृत्व में थाना हथिगवां व थाना कुण्डा पुलिस द्वारा अभियोग से संबंधित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु निरंतर दबिश दी जा रही थी व अवैध-रूप से अर्जित संपत्ति के संबंध में भी विधिक कार्यवाही की जा रही थी। अवैध शराब के कारोबार में संलिप्त मुख्य अभियुक्त गुड्डू सिंह उर्फ संजय सिंह की गिरफ्तारी हेतु पुलिस महानिदेशक प्रयागराज, जोन प्रयागराज के द्वारा एक लाख रूपये का इनाम भी घोषित किया गया था।
आकाश तोमर ने कहा कि गुड्डू सिंह की गिरफ़्तारी के क्रम में मुखबिरों की सूचना के आधार पर हथिगवां थानाक्षेत्र की गोशाला/फार्म हाउस से स्थानीय पुलिस ने अवैध शराब की फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए 24 घण्टे से ज्यादा समय तक चलाये गये सर्च अभियान में करोड़ों रुपयों की अवैध शराब व शराब बनाने वाले उपकरणों की बरामदगी की गई।
प्रतापगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त पर इस संबंध में मु0अ0सं0 50/21 धारा 420, 467, 468, 471, 272, 273 भादवि, 60(2)/63, 60क आबकारी अधिनियम, 63क कापीराइट एक्ट (copyright act) व 103/104 व्यापार और पण्य वस्तु चिन्ह अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया।
गौरतलब है कि पुलिस द्वारा गिरफ्तारी हेतु निरंतर दी जा रही दबिश के दबाव में एक लाख के इनामिया मुख्य शराब माफिया अभियुक्त गुड्डू सिंह उर्फ संजय सिंह द्वारा जनपद न्यायालय में आत्मसमर्पण किया गया।