Taarak Mehta Ka Ooltah Chashma अब animation में भी आएगा नज़र, देखे प्रोमो

एंटरटेनमेंट डेस्क (नई दिल्ली): सोनी टेलीविजन ने मंगलवार को खुलासा किया कि उनकी हिट सीरीज ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashma) जल्द ही दर्शकों के लिए एक एनिमेटेड सीरीज के रूप में देखने के लिए उपलब्ध होगी।

सोनी याय (Sony YAY) द्वारा इंस्टाग्राम हैंडल पर शो के प्रोमो का एक वीडियो शेयर किया गया जिसमें टप्पू, जेठालाल, दया बेन, बाबूजी और शो के अन्य पात्रों के एनिमेटेड अवतार दिखाई दे रहे है। कैप्शन में लिखा है, “सुपर रोमांचक खबर !! यह प्रोमो का पहला एक्सक्लूसिव लुक है। @sonyyay @sonysab @taarakmehtakaooltahchashmahnfp #Tapu #Jethaal #Daya #Bapuji।”

तारक मेहता का उल्टा चश्मा एक ऐसा शो है जिसने पिछले 12 सालों में अपने फैन्स के दिल और दिमाग पर एक अलग छाप छोड़ी है। गोकुलधाम सोसाइटी के निवासियों को उनकी सामान्य हरकतों के लिए जाना ह जहाँ जेठालाल गडा तपू को अनुशासित करने की कोशिश करता है, वहीं उसकी पत्नी दया को हमेशा खुशहाल अवतार में हँसते हुए देखा जा सकती है। प्रोमो में बाबूजी के चरित्र को भी दिखाया गया है जो अभी भी अपने बेटे में निराश है।

बता दें कि, दिलीप जोशी (Dilip Joshi) उर्फ ​​जेठालाल गाडा ने एक विशेष पॉडकास्ट में स्टैंड-अप कॉमेडियन सोरभ पंत से बात करते हुए कहा था कि उन्हें लगता है कि ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ कमजोर स्क्रिप्ट से जूझ रहा है। उन्होंने कहा कि जहाँ तक हास्य का सम्बन्ध है तो कुछ एपिसोड उस मुकाम तक नही पहुचे जितना उन्हें पहुचना चाहिए था।

दिलीप ने कहा था, ” जब आप क्वांटिटी देखते है तो कहीं न कहीं क्वालिटी प्रभावित होती है। पहले वीकली हम करते थे और राइटर के पास बहुत समय होता था। चार एपिसोड लिखे, दूसरे चार अलगे महीने शूट करना है।”

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More