See Video: देखे वीडियों, इस तरह मेगन फॉक्स को प्रपोज किया मशीन गन केली ने

एंटरटेनमेंट डेस्क (स्तुति महाजन): मशीन गन केली और मेगन फॉक्स ने हाल ही में अपनी सगाई का ऐलान किया। एक्ट्रैस मेगन ने इंस्टा पर एक वीडियो शेयर (Video Share) किया, जिसमें एमजीके घुटने के बल बैठकर मेगन को प्रपोज करते हुए नज़र आये। जैसे ही ये शानदार ख़बर हाई प्रोफाइल कपल्स ने साझा की तो दोनों के फैंस काफी खुश हो गये। मेगन के शेयर किये गये वीडियो में बैकग्राउंड में बरगद का पेड़ साफ दिखायी दे रहा है, जिसके काफी खास मायने है। एमजीके ने भी एगेजमेंट रिंग से जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया।

बता दे कि साल 2020 से ही मेगन फॉक्स और कोल्सन बेकर (Megan Fox and Colson Baker) उर्फ ​​मशीन गन केली के रोमांस की अफवाहें काफी गर्म रही है। जुलाई 2020 में कपल्स ने इंस्टाग्राम पर अपने रोमांस को ऑफिशियली एनाउंस किया, जो कि दोनों हॉलीवुड के सबसे चर्चित जोड़ी बन गयी।

मेगन ने पोस्ट को कैप्शन दिया, “जुलाई 2020 में हम इस बरगद के पेड़ के नीचे बैठ गये और हमने जादू मांगा। हम उस दर्द से बेखबर थे जिसका सामना हम इतने कम समय में एक साथ किया। मसरूफियत और काम में बिजी हम इस अनजान रिश्ते के नशे में थे। किसी तरह डेढ़ साल बाद एक साथ काफी घूमे फिरे और जितना मैंने सोचा था उससे ज्यादा हंसने के बाद, उसने मुझसे शादी करने के लिये कहा।”

मेगन और एमजीके (MGK) उन जोड़ों में से एक हैं, जो हर बार रेड कार्पेट पर अपनी मौजूदगी से लेकर अपने रोमांटिक इंस्टाग्राम कैप्शन (Romantic Instagram Captions) तक चर्चा का मुद्दा बन गये। ज्यादातर पार्टियों में दोनों के बीच की करीबियां ने खासा सुर्खियां बटोरी। अवॉर्ड्स फंक्शंस में दोनों की रेड कार्पेट पर एन्ट्री पैपराजी (Paparazzi) को एकाएक एक्टिव कर देती है।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More