नई दिल्ली (शौर्य यादव): राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के कई इलाकों में आज और कल (8 और 9 मार्च) दिल्ली जल बोर्ड ने पानी की कमी और सप्लाई (Water Shortage) के बाधित होने का ऐलान किया है। बवाना डब्लूटीपी से कराला यूजीआर तक 1000 मिमी इंटरकनेक्शन के कारण पानी की आपूर्ति बुरी तरह (Water supply severely disrupted) प्रभावित रहेगी। दिल्ली जल बोर्ड के एक बयान इस बात की पुष्टि की है। सुल्तानपुर डबास गाँव, पूठ खुर्द गाँव, बरवाला गाँव, माजरा डबास गाँव, चाँदपुर गाँव, वार्ड 35 कंझावला के तहत आने वाले इलाके, वार्ड 36 रानी खेरा और बवाना गाँव सहित आसपास की कॉलोनियों में इसका सीधा असर देखा जायेगा।
सूत्रों के मुताबिक करोल बाग हनुमान मंदिर से धौलाकुंआ की जाने वाले रास्ते पर पड़ने वाले रिज रोड जलाशय टैंक की सलाना सफाई का काम चल रहा है। इसके कारण रविंदर रंग शाला, सीआरपीसी कॉम्प्लेक्स, पुलिस वायरलेस, ओल्ड राजिंदर नगर, सर गंगा राम अस्पताल और WEA (Western Extension Area of Karol Bagh) के निवासियों को भी इस समस्या का सामना करना पड़ेगा। दिल्ली जल बोर्ड ने दिल्लीवासियों को किसी भी असुविधा से बचने के लिए उनकी जरूरत के मुताबिक एंडवास में पानी स्टोर करने की एडवायजरी (Advisory) जारी की है।