न्यूज डेस्क (शौर्य यादव): राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (National Capital Delhi) के कुछ हिस्सों में आज (9 जून 2022) जलापूर्ति प्रभावित रहेगी। यमुना (Yamuna) में हरियाणा (Haryana) से कम पानी छोड़े जाने के कारण ये हालात बने, जिसकी वज़ह से वजीराबाद तालाब में जल स्तर में काफी गिरावट आयी है। दिल्ली जल बोर्ड (Delhi Water Board) के मुताबिक वजीराबाद, चंद्रवल और ओखला वाटर ट्रीटमेंट (Wazirabad, Chandrawal and Okhla Water Treatment) के ऑप्रेशंस पर इसका सीधा असर पड़ा है।
बता दे कि दिल्ली को रोजाना लगभग 1,200 मिलियन गैलन पानी की जरूरत होती है, जबकि दिल्ली जल बोर्ड लगभग 950 MGD की सप्लाई करता है। हरियाणा यमुना (65 एमजीडी) समेत दो नहरों की मदद से सीएलसी (368 एमजीडी) और डीएसबी (177) दिल्ली को एक दिन में कुल 610 मिलियन गैलन पानी की सप्लाई करता है।
पानी की कम सप्लाई का असर कमला नगर, शक्ति नगर, करोल बाग (Karol Bagh), पहाड़गंज (Paharganj), एनडीएमसी क्षेत्र, राजिंदर नगर, पटेल नगर, बलजीत नगर, प्रेम नगर, इंद्रपुरी, कालकाजी, गोविंदपुरी, तुगलकाबाद, संगम विहार, अंबेडकर नगर, सिविल लाइन, हिंदू राव अस्पताल (Hindu Rao Hospital) और आसपास के इलाकों पर सीधा पड़ेगा। इन इलाकों में पानी बिल्कुल नहीं आयेगा अगर आयेगा तो भी बेहद कम प्रेशर के साथ मटमैला।
दिल्ली जल बोर्ड ने कहा कि प्रह्लादपुर, रामलीला ग्राउंड, दिल्ली गेट, सुभाष पार्क, मॉडल टाउन, गुलाबी बाग, पंजाबी बाग, जहांगीरपुरी, मूलचंद, साउथ एक्सटेंशन (South Extension), ग्रेटर कैलाश, बुराड़ी, दिल्ली कैंट (Delhi Cantt.) इलाके के कुछ हिस्सों और दक्षिणी दिल्ली (South Delhi) में भी पानी की कमी होगी।
दिल्ली मई महीने से ही कम पानी सप्लाई की दिक्कतों का सामना कर रही है। यमुना (Yamuna) में पानी का स्तर पिछले महीने 674.5 फीट के सामान्य स्तर के मुकाबले 678 फीट के गंभीर निचले स्तर पर आ गया है। दिल्ली में औसत पानी की खपत 240 लीटर प्रति व्यक्ति प्रति दिन (एलपीसीडी) होने का अनुमान है, जो देश में सबसे ज्यादा है।