Weather Forecast: मुंबई में भारी बारिश जारी, पुणे, सतारा और कोल्हापुर जिलों के लिये जारी हुआ रेड अलर्ट

न्यूज डेस्क (शाश्वत अहीर): Weather Forecast: भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने गुरूवार (7 जुलाई 2022) और शुक्रवार (8 जुलाई 2022) को महाराष्ट्र (Maharashtra) के लिये भारी बारिश की चेतावनी जारी की। बता दे कि राज्य की राजधानी मुंबई (Mumbai) में लगातार तीसरे दिन भी भारी बारिश जारी रही, जिसके नतीज़न एक चॉल के पास ज़मीन खिसक गयी, कई जगहों पर जल-जमाव हुआ साथ ही और ट्रैफिक में भी रूकावट देखी गयी।

एक अधिकारी ने कहा कि भूस्खलन में तीन लोग घायल हो गये, क्योंकि सड़कों पर आयी बाढ़ के कारण मुंबईवासियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। आईएमडी के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र (IMD Director General Mrityunjay Mohapatra) ने कहा कि एक अपतटीय ट्रफ रेखा गुजरात और महाराष्ट्र (Gujarat and Maharashtra) तट पर है और पश्चिमी मध्य प्रदेश पर कम दबाव है, जिसके नतीज़न महाराष्ट्र और गुजरात में लगातार भारी बारिश हो रही है।

आईएमडी ने 6-8 जुलाई तक दक्षिण कोंकण (Konkan), गोवा और दक्षिण-मध्य महाराष्ट्र के लिये ‘रेड अलर्ट’ जारी किया गया है। इस अवधि के दौरान कुछ जगहों पर भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है और अलग-अलग जगहों पर बेहद ज़्यादा भारी वर्षा की संभावना है। जिसे देखते हुए उत्तरी कोंकण के लिये ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया गया।

उत्तर-मध्य महाराष्ट्र, पूर्वी विदर्भ और पश्चिम विदर्भ के लिये आईएमडी ने बुधवार गुरूवार और शुक्रवार के लिये ‘येलो अलर्ट’ जारी किया। मराठवाड़ा (Marathwada) क्षेत्र के लिये भी ‘येलो अलर्ट’ जारी किया गया, जहां बुधवार और अगले दो दिनों के दौरान भारी बारिश की भविष्यवाणी की गयी थी। पुणे, सतारा और कोल्हापुर जिलों (Satara and Kolhapur districts) के लिये भी अगले तीन दिनों के लिये रेड अलर्ट जारी किया गया, पश्चिमी महाराष्ट्र में भारी से बेहद भारी बारिश होने का संकेत मिल रहा है।

बीते बुधवार (6 जुलाई 2022) रात कोल्हापुर में रेड अलर्ट जारी किया गया, क्योंकि जिले में पंचगंगा नदी (Panchganga River) का स्तर खतरे के निशान से सिर्फ सात फीट कम था। राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) ने महाराष्ट्र के उन इलाकों में 17 टीमों को तैनात किया है, जहां से भारी से बहुत भारी बारिश हो रही है।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More