Weather Forecast: मुंबई में हुई भारी बारिश, दिल्ली में रहा मौसम सुहावना

न्यूज डेस्क (यामिनी गजपति): Weather Forecast: देश के कई हिस्सों में जहां मॉनसून पहुंच चुका है, वहीं कुछ राज्य अभी भी मॉनसून की बारिश आने का इंतजार कर रहे हैं। मुंबई में आज (22 जून 2022) सुबह भारी बारिश हुई। भारी बारिश के बीच मुंबईवासियों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) द्वारा मुंबई में ऑरेंज अलर्ट जारी करने के दो दिन बाद ये बारिश हुई। भारत मौसम विज्ञान विभाग द्वारा आज के लिये रत्नागिरी और सिंधुदुर्ग (Ratnagiri and Sindhudurg) के लिये ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया। छिटपुट जगहों पर भारी से बहुत भारी बारिश की भी संभावना है।

अगले 24 घंटों के दौरान कोंकण और गोवा (Konkan and Goa), सिक्किम, उप-हिमालयी, तटीय कर्नाटक और आसपास के इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है। पूर्वोत्तर भारत में कम बारिश की संभावना है। आईएमडी ने ट्वीट कर भविष्यवाणी की है कि अगले पांच दिनों तक पश्चिमी तट पर मूसलाधार बारिश हो सकती है।

वहीं अगले दो दिनों तक उत्तर, मध्य और पूर्वी भारत के राज्यों में भारी बारिश के साथ गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (India Meteorological Department) ने बीते सोमवार (20 जून 2022) को ट्वीट कर उन हिस्सों में मानसून की हालात की जानकारी दी, जहां अभी बारिश नहीं हुई है।

आईएमडी के मुताबिक दक्षिण-पश्चिम मानसून मध्य प्रदेश के ज़्यादातर हिस्सों, छत्तीसगढ़ के बाकी हिस्सों, आंध्र प्रदेश के तटीय इलाकों, बंगाल की खाड़ी के शेष हिस्सों, पूरे ओडिशा और गंगीय पश्चिम बंगाल, झारखंड और बिहार (Jharkhand and Bihar) में है। राज्य के ज्यादातर हिस्सों और दक्षिण-पूर्व उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में मानसून आगे बढ़ चुका है।

बता दें कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में प्री-मानसून बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत तो दी है लेकिन अभी तक मानसून नहीं आया है। भारत मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक 30 जून तक दिल्ली (Delhi) में मानसून आ सकता है। ऐसे में दिल्ली वालों को बारिश के लिये थोड़ा और इंतजार करना पड़ सकता है।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More