न्यूज डेस्क (गौरांग यदुवंशी): Weather Forecast: मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने सात दक्षिणी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 19 नवंबर तक भारी से बहुत भारी बारिश और तेज हवाओं की भविष्यवाणी की है। इसके साथ ही तटीय राज्यों में हाल ही में जारी बारिश पहले की तरह कायम रहने की भी बात कहीं है।
आईएमडी (IMD) के ताजातरीन पूर्वानुमान के मुताबिक केंद्र शासित प्रदेश अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में 15 और 16 नवंबर को भारी बारिश होगी। इस दौरान राज्य के ज्यादातर अलग अलग इलाकों में हल्की और मध्यम वर्षा होगी। तटीय और दक्षिण अंदरूनी कर्नाटक, उत्तरी केरल से सटे इलाके, तमिलनाडु, केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी और कराईकल (Puducherry and Karaikal) में अलग-अलग जगहों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना जतायी गयी है। दक्षिण तटीय आंध्र प्रदेश, रायलसीमा, दक्षिण कोंकण और गोवा में अलग-अलग स्थानों पर भी भारी वर्षा का अनुमान है।
17 और 18 नवंबर को दक्षिण तटीय आंध्र प्रदेश और उत्तरी तटीय तमिलनाडु (North Coast Tamil Nadu) में अलग-अलग इलाकों में भी इसी तरह के मौसमी पूर्वानुमान जारी किये गये है। जहां हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है। तटीय और दक्षिण अंदुरूनी कर्नाटक (South Interior Karnataka) और रायलसीमा में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना जाहिर की गयी है।
आखिर में आईएमडी ने 19 नवंबर को दक्षिण तटीय आंध्र प्रदेश, उत्तरी तटीय तमिलनाडु और दक्षिण अंदुरुनी कर्नाटक में अलग-अलग जगहों पर भारी वर्षा के साथ ज़्यादातर इलाकों में हल्की से मध्यम दर्जें की बारिश होने का अनुमान लगाया है।
इस दौरान समुद्र में खराब मौसम की पुख़्ता उम्मीद जतायी जा रही है। मौसम विभाग के मुताबिक 16 से 18 नवंबर तक तटीय अंडमान, बंगाल की खाड़ी और अरब सागर (Bay of Bengal and Arabian Sea) के कई इलाकों में 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार के साथ 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवायें चलने की भविष्यवाणी की गयी है। विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए इस दौरान मछुआरों को समुद्र में ना जाने की एडवायजरी जारी की है।