Weather Forecast: गर्मी से मिलेगी निजात, अगले दो दिनों में इन राज्यों में होगी झमाझम बारिश

न्यूज डेस्क (शौर्य यादव): Weather Forecast: भीषण गर्मी के बाद बीते शुक्रवार (20 मई 2022) की शाम दिल्ली-एनसीआर में हल्की बारिश होने से दिल्लीवासियों ने शनिवार को सुहावने मौसम का आनंद लिया। आईएमडी ने कहा है कि पंजाब और हरियाणा (Punjab and Haryana) पर बने साइक्लोनिक सर्कुलेशन से आज (21 मई 2022) भी छिटपुट गरज के साथ बौछारें पड़ेंगी। एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ रविवार (22 मई 2022) से उत्तर पश्चिम भारत में बारिश और गरज साथ लायेगा।

दिल्ली में मंगलवार तक अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है। आईएमडी (IMD) ने शुक्रवार को ये भी कहा कि दिल्ली में एक हफ़्ते तक लू के हालातों के कोई संकेत नहीं दिख रहे हैं।

निजी मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के उपाध्यक्ष (मौसम विज्ञान और जलवायु परिवर्तन) महेश पलावत ने कहा कि, “एक के बाद एक बने पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) गर्मी से रुक-रुक कर राहत देते रहेगें। एक हफ़्ते तक लू  चलने की कोई संभावना नहीं है।”

आईएमडी ने आगे कहा कि केरल और लक्षद्वीप (Kerala and Lakshadweep) में दो दिनों – शनिवार और रविवार को एक या दो जगहों पर गरज के साथ बारिश और बिजली गिरने की संभावना है। बता दे कि केरल में पिछले कुछ दिनों से भारी बारिश हो रही है।

तटीय और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक (Karnataka) में आज भी भारी बारिश होने की संभावना है। आईएमडी ने अगले 4-5 दिनों के दौरान तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना (Andhra Pradesh and Telangana) में अलग-अलग जगहों पर गरज/बिजली/तेज हवाओं के साथ छिटपुट हल्की/मध्यम दर्जें की बारिश होने की भविष्यवाणी की है।

24 मई तक उत्तर पश्चिम और पूर्वी भारत में बारिश जारी रहेगी। इससे पहले शुक्रवार को हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली, दक्षिण-पश्चिम उत्तर प्रदेश, पूर्वोत्तर मध्य प्रदेश और पंजाब के अलग-अलग हिस्सों में भीषण लू की स्थिति बनी रही।

पश्चिमी राजस्थान में भी कई जगहों पर लू की स्थिति बनी रही। राजस्थान के धौलपुर (Dholpur of Rajasthan) में पूरे भारत में उच्चतम अधिकतम तापमान दर्ज किया गया, जो कि 47.8 डिग्री सेल्सियस पर दर्ज किया गया।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More