न्यूज डेस्क (मातंगी निगम): Weather Forecast: मौसम विभाग ने भविष्यवाणी की है कि जम्मू-कश्मीर के कुछ हिस्सों में आज (7 जनवरी 2022) और शनिवार (8 जनवरी 2022) को बर्फबारी और बारिश (Snowfall And Rain) में तेजी आने के संभावना है। इस मामले पर भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग (Gulmarg) में जारी बर्फबारी में तेजी आयेगी। पहलगाम (Pahalgam) में छिटपुट जगहों दिन बढ़ने के साथ बारिश भी बढ़ेगी। इसी क्रम में शनिवार को भारी बारिश/बर्फबारी होगी।
बता दे कि कश्मीर में बुधवार (5 जनवरी 2022) को गुलमर्ग (43.4 मिमी) और बटोटे (44 मिमी) में सबसे ज़्यादा बर्फबारी के साथ हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी दर्ज की गयी थी। इसी क्रम में जम्मू एपी डिवीजन में 88.6 मिमी और कठुआ (Kathua) में 80 मिमी बारिश दर्ज की गयी। गुलमर्ग में 43.4 मिमी बर्फबारी और 43 मिमी बारिश दर्ज की गयी। इसके बाद पहलगाम में 39 मिमी बारिश और 23.2 मिमी बर्फबारी हुई।
फिलहाल गुलमर्ग और पहलगाम में बर्फबारी हो रही है और छिटपुट जगहों पर हल्की बारिश हो रही है। मौसमी बदलावों को देखते हुए साफतौर पर आज रात और कल (8 जनवरी 2022) जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश और बर्फबारी होगी। मौसमी हालातों और खराब विजिबिलिटी की वज़ह से श्रीनगर हवाईअड्डे (Srinagar Airport) पर उड़ानों में देरी होगी।