न्यूज डेस्क (वृंदा प्रियदर्शिनी): दिल्ली सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी में वीकेंड कर्फ्यू (Weekend curfew) हटाने का फैसला किया है। राजधानी दिल्ली में प्रतिबंधों की समीक्षा करने और वीकेंड कर्फ्यू हटाने पर विचार करने के लिये आज हुई दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA- Delhi Disaster Management Authority) की अहम बैठक में ये फैसला लिया गया। हालांकि दिल्ली में रात का कर्फ्यू पहले की तरह जारी रहेगा।
बार और रेस्तरां को 50% क्षमता के साथ खोलने की मंजूरी दी गयी है। सिनेमा हॉल, थिएटर भी 50 प्रतिशत क्षमता के साथ फिर से खुल सकते हैं। डीडीएमए द्वारा अपना आदेश जारी करने के बाद ही ये बदलाव लागू होंगे। दुकानें खोलने के ऑड-ईवन सिस्टम (Odd-Even System) को भी हटा दिया गया है। अब अगली बैठक में स्कूलों को फिर से खोलने पर फैसला लिया जायेगा। शादियों में आने वाले मेहमानों की संख्या बढ़ाकर 200 कर दी गयी है।
डीडीएमए ने अधिकारियों को राजधानी में मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने जैसे कोविड-19 प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया। डीडीएमए की बैठक की अध्यक्षता आज (27 जनवरी 2022) दोपहर 12:30 बजे उपराज्यपाल अनिल बैजल (Lieutenant Governor Anil Baijal) ने की। बैठक में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Chief Minister Arvind Kejriwal), डीडीएमए अध्यक्ष और अन्य विशेषज्ञ और अधिकारी भी मौजूद थे।
इससे पहले दिल्ली के व्यापारियों ने उपराज्यपाल को खत लिखकर दिल्ली में दुकानें खोलने के लिये वीकेंड कर्फ्यू और ऑड-ईवन नियम को हटाने की मांग की थी। उन्होंने हवाला दिया कि दिल्ली में खुदरा कारोबार (Retail Business) को पिछले 25 दिनों में कोविड -19 प्रतिबंधों के कारण लगभग 70% का नुकसान हुआ है।