न्यूज डेस्क (शौर्य यादव): दिल्ली में कोविड-19 (Covid-19) मामलों में भारी उछाल के बीच अरविंद केजरीवाल सरकार (Arvind Kejriwal Government) ने संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिये वीकेंड में कर्फ्यू लगा दिया है। बता दे कि अभी तक सिर्फ दिल्ली में एक रात का कर्फ्यू था, जिसमें जीआरएपी स्तर का 1 प्रतिबंध था। हालांकि दिल्ली में आज (4 जनवरी 2022) लगभग 4,000 मामले सामने आने की उम्मीद है, जिससे पॉजिटिविटी रेट (Positivity Rate) बढ़कर 6.5 प्रतिशत हो जायेगा।
फिलहाल 202 कोरोना के मरीज दिल्ली के अस्पतालों में भर्ती हैं। नये नियमों के तहत दिल्ली के सरकारी कार्यालयों में कर्मचारियों के लिये वर्क फ्रॉम होम (Work From Home) लागू करना होगा। प्राइवेट ऑफिस (Private Office) वीकेंड पर 50 फीसदी क्षमता के साथ काम करेंगे।