न्यूज डेस्क (एकता सहगल): ट्रैडीं न्यूज के सूत्रों हवाले से खब़र आ रही है कि पश्चिम बंगाल (West Bengal Assembly Election) चुनावों के मद्देनज़र भारतीय जनता पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति आज टिकट बंटवारें को लेकर उम्मीदवारों की लिस्ट फाइनल कर सकती है। भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति ने 4 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनावों के उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा के लिए बीते गुरूवार एक उच्चस्तरीय बैठक की थी। जिसमें टिकट बंटवारे के साथ चुनावी रणनीति (Election strategy) पर भी गहन चर्चा की गयी।
इस बैठक में पश्चिम बंगाल भाजपा के वरिष्ठ नेता, पार्टी प्रभारी और सह-प्रभारी शामिल हुए। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी नड्डा के आवास पर पहुंचे। इस दौरान कैंडीडेट के प्रोफाइल और उनकी इलाके में मजबूती पर चर्चा की गयी। साथ ही इस बैठक में भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकुल रॉय, राष्ट्रीय महासचिव और राज्य प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय, सह-प्रभारी अरविंद मेनन, राज्य इकाई के अध्यक्ष दिलीप घोष और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के पूर्व करीबी सहयोगी (Close associate) और पूर्व मंत्री सुवेन्दु अधिकारी भी मौजूद थे।
इससे पहले बुधवार को बीजेपी ने असम के लिए तीन उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया था। इसी तरह भाजपा ने पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों के पहले दो चरणों के लिए 60 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की थी। केरल, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, असम और केंद्रशासित प्रदेश पुडुचेरी में कुल 824 विधानसभा क्षेत्र के लिए मतदान होंगे। इन राज्यों में मतदान 27 मार्च को शुरू होगा और 29 अप्रैल को समाप्त होगा। चार राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों के चुनावों की मतगणना 2 मई को होगी। तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, केरल, असम और पुदुचेरी के 2.7 लाख मतदान केंद्रों पर 18.68 करोड़ मतदाता वोट डालेंगे।