न्यूज डेस्क (एकता सहगल): सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस आज आगामी पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों (West Bengal Assembly election 2021) के लिए अपना घोषणा पत्र जारी करेगी। टीएमसी के सूत्रों के मुताबिक पार्टी काफी पहले अपना घोषणा पत्र जारी करने वाली थी, लेकिन मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को नंदीग्राम में अपने निर्वाचन क्षेत्र में चुनावी प्रचार के दौरान चोट लगने के बाद इस कार्यक्रम को स्थगित (Postponed) करना पड़ा। सीएम ने आरोप लगाया कि चुनाव प्रचार के दौरान उन्हें कुछ अज्ञात लोगों ने धक्का दिया। चोट लगने के बाद ममता बनर्जी को बीते शुक्रवार देर शाम एसएसकेएम अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी और वो घर लौट आयी।
TMC सुप्रीमो ने अस्पताल इलाज के दौरान उन्होनें वादा किया कि, कल (15 मार्च) से वो टीएमसी समर्थकों और कार्यकर्ताओं के साथ चुनावी अभियान की कमान व्हीलचेयर (Wheelchair) पर रहकर ही संभालेगीं। इसी तर्ज पर वो सबसे पहले पुरुलिया जिले का दौरा कर दो चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेगी। पहली चुनावी रैली बाघमंडी के झालदा इलाके में और दूसरी बलरामपुर रथतला मैदान में होगी। माना जा रहा है कि पश्चिम बंगाल की जनता के लिए वो कई लोकलुभावन वादे कर सकती है। बीते शनिवार को तमिलनाडु विधानसभा चुनावों के मद्देनज़र डीएमके ने इसी क्रम में धुंआधार वादों वाला घोषणापत्र जनता के सामने रखा था।
सूत्रों के मुताबिक सीएम ममता बनर्जी हेलीकॉप्टर से इन सभी जगहों का दौरा करेगी क्योंकि उनकी पैरों की चोट अभी पूरी तरह ठीक नहीं हुई है। कई सियासी जानकार मानते है कि, वो इसी चोट का चुनावी रैलियों में हवाला देकर चुनावी माइलेज बटोरने की पुरजोर कोशिश करेगी। गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल में 27 मार्च से 29 अप्रैल तक आठ चरणों में चुनाव होंगे। मतों की गिनती 2 मई को होगी।