West Bengal Assembly Elections 2021: ममता बनर्जी ने भाजपा को बताया दंगाई, लुटेरा, दुर्योधन, दुःशासन और मीरजाफ़र

न्यूज डेस्क (पार्थसारथी घोष): पश्चिम बंगाल चुनावों (West Bengal Assembly Elections) के मद्देनजर ममता बनर्जी ने पूर्वी मिदनापुर में एक चुनावी रैली को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा पर जमकर ज़ुबानी हमले किये।चुनावी सभा के दौरान ममता बनर्जी ने राज्य के लोगों से आग्रह किया कि भाजपा को वोट ना देकर उन्हें खाली हाथ बंगाल से वापस भेज दिया जाये। ममता बनर्जी ने दौरान भाजपा को कहा कि भाजपा को वोट देने से विनाश होगा और टीएमसी को वोट देने से विकास। हम पश्चिम बंगाल में दंगाई (Rioter), लुटेरे, दुर्योधन, दुशासन और मीर जाफर को कतई बर्दाश्त नहीं कर सकते।

चुनावी सभा के दौरान टीएमसी के बागी नेताओं को भाजपा द्वारा विधानसभा चुनाव का टिकट दिए जाने के मसले पर कहा कि टीएमसी के पुराने नेता घर बैठकर बुरी तरह रो रहे हैं। पहले मेरे सियासी दुश्मनों ने सिर पर मारा और अब मेरा पैर बुरी तरह घायल कर दिया। मैं योद्धा हूं और मैदान में यूं डटी रहूंगी। उन्होंने मिदनापुर के लोगों से कहा कि भाजपा से परहेज बरतें। अगर भाजपा सूबे की सत्ता में आ जाती है तो पूरे प्रदेश में लूटमारी और दंगे होंगे। इस दौरान उन्होंने तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं (Trinamool Congress workers) को खास सावधान रहने की नसीहत देते हुए कहा कि, भाजपा के लोग चुनाव में बड़ी धांधली कर सकते हैं। ऐसे मे बेहद सर्तक रहने की जरूरत है।

इसी चुनावी सभा में तृणमूल सुप्रीमो ने स्पष्ट कर दिया कि वो बंगाल में एनआरसी और एनपीआर कभी लागू नहीं होने देंगी। उन्होंने कहा कि देश में कई जगहों पर एनपीआर का काम शुरू हो चुका है लेकिन बंगाल इसे नहीं होने दिया जायेगा। एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी पर तीखा जुबानी हमला करते हुए उन्होंने कहा कि अगर बंगाल में गुंडे आये तो उन्हें घुसने नहीं दिया जाएगा, उन्हें मार भगाया जाएगा। हमें पश्चिम बंगाल पुलिस पर पूरा विश्वास है। यहां तक कि अपराधी और बुरे लोग भी भाजपा को वोट देने से कतराते है। यूपी में योगी आदित्यनाथ की अगुवाई वाली भाजपा की सरकार है। वहां एक महिला कोर्ट में अपनी गवाही दर्ज करवाने गयी तो उसे जिंदा जला दिया गया, उसके बाप को मार दिया। हम पश्चिम बंगाल में ये सब नहीं होने देगें। पूरी ताकत के साथ बीजेपी को रोका जायेगा।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More