न्यूज डेस्क (समरजीत अधिकारी): पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों (West Bengal Elections 2021) के पहले चरण के तहत शनिवार (27 मार्च) को मतदान की तैयारियां पूरी कर ली गयी है। ये मुकाबला काफी बड़ा और अहम माना जा रहा है। जहां एक ओर ये मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली तृणमूल कांग्रेस के भाग्य का फैसला तो दूसरी भाजपा के विजय रथ की रफ्तार पर भी असर डालेगा। ममता बनर्जी ने लगातार सूबे की सत्ता दो बार संभाली है। इस बार वो पूरी तरह हैट्रिक बनाने के लिए तैयार है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पश्चिम बंगाल में दीदी के सिंहासन को हिलाने की पुरजोर कोशिश कर रही है।
ऐसे में आपको जानना जरूरी है कि इन चुनावों का समय, शेड्यूल और कौन-कौन से जरूरी कागजात है। जिनकी जरूरत मतदाताओं को वोटिंग के दौरान पड़ेगी।
सूबे में 23 जिलों की कुल 294 विधानसभा सीटों के लिए मतदान आठ चरणों के तहत दो महीने में किया जाएगा। इन चुनावों में 68 अनुसूचित जाति के लिए और 16 अनुसूचित जनजाति के लिए सीटें आरक्षित की गयी हैं।
चुनावी चरण 1– 27 मार्च 2021
चुनावी चरण 2– 1 अप्रैल 2021
चुनावी चरण 3– 6 अप्रैल, 2021
चुनावी चरण 4-10 अप्रैल, 2021
चुनावी चरण 5- 17 अप्रैल, 2021
चुनावी चरण 6- 22 अप्रैल 2021
चुनावी चरण 7- 26 अप्रैल 2021
चुनावी चरण 8- 29 अप्रैल 2021
चरण एक में चुनाव पांच जिलों में फैले 30 निर्वाचन क्षेत्रों के लिए लड़ा जायेगा। ये जिले हैं पुरुलिया, बांकुरा, झाड़ग्राम, पश्चिमी मिदनापुर पार्ट- I और पूर्बी मिदनापुर पार्ट- II. इस चरण के लिए नामांकन की आखिरी तारीख 9 मार्च थी। चुनावों से उम्मीदवारी वापस लेने की आखिरी तारीख 12 मार्च थी। चुनाव आयोग द्वारा पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान का समय 30 मिनट बढ़ा दिया गया है। मतदाता संबंधित मतदान केंद्र पर सुबह 8 बजे से शाम 6:30 बजे तक वोट डाल सकते हैं।
मतदाता अपने पहचान साबित करने के लिए इन दस्तावेज़ों का मतदान केंद्र पर ले जा सकते है।
ईपीआईसी (वोटर आईडी कार्ड) केंद्र, राज्य सरकार द्वारा कर्मचारियों को जारी किये गये फोटोग्राफ के साथ पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, बैंक/डाकघर द्वारा जारी की गई फोटो के साथ पासबुक, NPRMNREGA जॉब कार्ड (महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार बैंक) और आधार कार्ड इत्यादि