एजेंसियां/न्यूज डेस्क (प्रियंवदा गोप): बीती 4 मई को शादी के 27 साल होने बावजूद अरबपति पावर कपल बिल गेट्स और मेलिंडा गेट्स ने तलाक (Bill Gates & Melinda Divorce) लेने का ऐलान किया। जिससे दोनों के चाहने वाले भारी सदमें में है। दोनों के तलाक के सीधा मतलब है कि दोनों आपस में 148 बिलियन अमरीकी डालर की प्रोपर्टी का बंटवारा करेगें। जिसमें घर, कंपनी के सार्वजनिक और निजी स्टॉक, पर्सनल जेट के साथ होटल ब्रांड खासतौर से शामिल हैं।
मैकिन्ले इरविन (McKinley Irwin) के पारिवारिक कानून वकील जेनेट जॉर्ज ने ब्लूमबर्ग को बताया कि, बिल गेट्स और मेलिंडा गेट्स शायद सबसे बड़े तलाक की तैयारी कर रहे है।
गौरतलब है कि दोनों के अलग होने से बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन पर कोई खासा फर्क नहीं पड़ेगा, क्योंकि उनकी 148 बिलियन अमरीकी डालर की संपत्ति में गेट्स फाउंडेशन शामिल नहीं है। इस फाउंडेशन में मेलिंडा बतौर सह-अध्यक्ष के रूप में काम करती है। इसे दुनिया में सबसे प्रभावशाली निजी फाउंडेशनों में से एक माना जाता है। फाउंडेशन के पास करीब 50 अरब डॉलर की पूंजी है।
Bill Gates से Divorce के बाद Melinda के हाथ लगी इतनी संपत्ति
बिल और मेलिंडा के मुताबिक दोनों फाउंडेशन से जुड़े कामों को आपसी विश्वास और समझ के साथ साझा तौर पर अंज़ाम देते रहेगें। इससे पहले ब्लूमबर्ग ने बताया कि कास्केड इन्वेस्टमेंट (Cascade Investments) जिसे बीएमजीआई (बिल एंड मेलिंडा गेट्स इन्वेस्टमेंट्स) के नाम से भी जाना जाता है। उसे मेलिंडा गेट्स के नाम पर ट्रांसफर किया जायेगा। बीएमजीआई की मिल्कियत 3 बिलियन अमरीकी डालर से ज़्यादा बतायी जा रही है।
कुछ मीडिया रिपोर्टों में दावा किया गया है कि मेलिंडा गेट्स को डीरे एंड कंपनी के 2.25 मिलियन शेयर भी मिले हैं, जिनकी कीमत 80 करोड़ अमेरिकी डॉलर आंकी गयी है। ये पता चला है कि मेलिंडा को मैक्सिकन वितरक कोका-कोला फेम्सा के सभी शेयर भी मिले हैं, जिनकी कीमत लगभग 130 मिलियन अमेरिकी डॉलर है।
कुछ रिपोर्टों में जिक्र किया गया है कि, बिल गेट्स और मेलिंडा ने संयुक्त रूप से शादी से पहले एक कॉन्ट्रेक्ट साइन किया था। हालांकि दोनों ही इस मामले पर बयान देने के बचते रहे है। उन्हें इस मसले पर बात करना ज़रा भी गंवारा नहीं है।