न्यूज डेस्क (देवागंना प्रजापति): दहेज प्रथा की आलोचना करते हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Bihar Chief Minister Nitish Kumar) ने बीते मंगलवार (24 मई 2022) कहा कि लड़की से शादी करने के लिये दहेज (Dowry) मांगने से बुरा कुछ नहीं है, अगर “पुरुष किसी दूसरे आदमी से शादी करता है” तो बच्चे के जन्म का क्या होगा। सीएम नीतीश कुमार ने ये बयान पटना में नवनिर्मित गर्ल्स हॉस्टल के उद्घाटन के दौरान दिया।
इस मौके पर बोलते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, “हमारे वक़्त में कॉलेजों में लड़कियां नहीं हुआ करती थीं। कितना बुरा लगता था। लेकिन आज लड़कियां हर क्षेत्र में हैं, चाहे वह मेडिकल हो या इंजीनियरिंग। बहुत सारी पहल की गयी है महिला सशक्तिकरण (Women Empowerment) के लिये। हमने शराबबंदी लागू की। हमने दहेज प्रथा और बाल विवाह (Dowry System and Child Marriage) के खिलाफ अभियान शुरू किया।”
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आगे कहा कि- “लड़की से शादी करने के लिये दहेज मांगने से बुरा कुछ नहीं है। अगर आप शादी करेंगे तो बच्चे पैदा होंगे। अगर एक आदमी दूसरे आदमी से शादी कर लेता है तो क्या बच्चे के जन्म का होगा? मैंने पहले ही कहा है कि मैं शादी में ही शामिल होऊंगा। अगर शादी में घोषित तौर पर दहेज ना लिया गया हो”