टेक्नोलॉजी डेस्क (ज्योति): अपनी बात को दूसरे व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए लोग व्हाट्सऐप (WhatsApp) का यूज करते है और आज ये ऐप करोड़ों लोगो की पंसद बन चुका है। कुछ वक़्त पहले व्हाट्सऐप की प्राइवेसी पर यूजर्स ने कई सवाल खड़े किए थे, जिस पर व्हाट्सऐप ने भी अपनी सफाई पेश की थी। ये भी पढ़ें – सोशल मीडिया पर लगातार बढ़ रही है Hina Khan की पॉपुलैरिटी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक व्हाट्सऐप अब एक नया फीचर ला रहा है जिसके चलते अब यूजर्स को व्हाट्सऐप में लॉग आउट (logout) का ऑप्शन भी मिलेगा।
आपको बता दे को इस फीचर के लिए यूजर्स काफी टाइम से मांग कर रहे थे, जो अब पूरी होने जा रही है। बात करे व्हाट्सऐप की तो ये आपके साथ चौबीसों घण्टे एक्टिव रहता है सुबह से शाम तक आपके व्हाट्सऐप की नोटिफिकेशन बजती रहती है।
खबरों की माने तो व्हाट्सऐप पर जो डिलीट अकाउंट का ऑप्शन यूजर्स को मिल रहा है वो व्हाट्सऐप से गायब कर दिया जाएगा। ये भी पढ़ें – सोशल मीडिया पर लगातार बढ़ रही है Hina Khan की पॉपुलैरिटी
इसी कड़ी में व्हाट्सऐप में बीटा वर्जन में नया लॉग आउट का ऑप्शन भी आ चुका है जो केवल कुछ खास लोगों के व्हाट्सऐप पर ही शो हो रहा है।
बताया जा रहा है कि ये लॉग आउट फीचर व्हाट्सऐप मैसेंजर और बिजनेस वर्जन में भी मौजूद होगा जिसे IOS और Android दोनों में अपडेट किया जाएगा।