Whatsapp जल्द ही करेगा मल्टी डिवाइस फीचर रोल आउट, जानिये इससे जुड़ी लेटेस्ट खब़र

टेक डेस्क (प्रियवंदा गोप): इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप (whatsapp) बहुत जल्द ही बीटा वर्जन के लिए मल्टी-डिवाइस सपोर्ट रोल आउट करने जा रहा है। फीचर को ऐप पर परखा गया लेकिन ये अभी भी फंक्शनल नहीं है, यहां तक कि इसे एप्लिकेशन के बीटा टेस्टर्स पर भी परखा गया।

व्हाट्सएप के प्रमुख विल कैथकार्ट और फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने आधिकारिक तौर पर घोषणा की है कि ये सुविधा अगले दो महीनों में शुरू होने की उम्मीद है। इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप का ये नया फीचर लोगों को एक साथ अलग-अलग गैजेट्स पर एक ही व्हाट्सएप अकाउंट को चलाने की सुविधा देगा।

हालांकि इस बारे में ज्यादा जानकारी सामने नहीं आयी कि एक व्हाट्सएप अकाउंट को मल्टी-डिवाइस कार्यक्षमता के साथ कैसे लैस किया जायेगा। WABetaInfo जो कि इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप से जुड़े रेगुलर अपडेट (Regular Updates) को आगे आगे बढ़ाता है, ने हाल ही में एक स्क्रीनशॉट साझा किया है जिसमें आगामी फीचर के बारे में कई जानकारियों का खुलासा किया गया है।

स्क्रेंग्रैब के मुताबिक व्हाट्सएप पर मल्टी-डिवाइस सपोर्ट शुरू में चार डिवाइस और एक स्मार्टफोन पर एक साथ काम करेगा। इसका मतलब है कि ये फीचर शुरुआत में कई स्मार्टफोन को सपोर्ट नहीं कर पायेगा। दूसरे डिवाइस फॉर्मेट (Device Format) में व्हाट्सएप वेब, व्हाट्सएप डेस्कटॉप और फेसबुक पोर्टल स्मार्ट डिस्प्ले शामिल होंगे।

इसके अलावा व्हाट्सएप ने नए फीचर से जुड़े कुछ पोस्ट डालकर इस ओर इशारा किया। इसमें कहा गया है कि जो यूजर मल्टी-डिवाइस फीचर की टेस्टिंग कर रहे हैं, वो वेब, डेस्कटॉप या पोर्टल से दूसरे यूजर्स को मैसेज या कॉल नहीं कर पायेगें, जो अपने फोन पर पुराने व्हाट्सएप वर्जन चला रहे हैं।

Whatsapp पर आने वाले अन्य फीचर

इसके साथ ही दूसरी सुविधाओं की पुष्टि की गयी है जैसे डिसअपीयरिंग मोड और व्यू वन्स फीचर्स इनकी मदद गायब होने वाले मैसेज की सुविधा मिलेगी। जो व्हाट्सएप ने पिछले साल लॉन्च किये थे। यूजर्स सभी चैट को डिसअपीयरिंग मोड में बदलने में सक्षम होंगे। जहां संदेश तयशुदा वक़्त के बाद ऑटोमैटिकली हटा जा सकेगें।

व्यू वन्स भी गायब होने वाले मैसेज फीचर का हिस्सा है लेकिन इसकी समय सीमा कम है। इस सुविधा के तहत कॉन्टेंट सेंडर जब कॉन्टेंट रिसीवर को भेज देगा तो रिसीवर के देखने के बाद तुरन्त कॉन्टेंट गायब हो जायेगा। यानि कि कॉन्टेंट रिसीव होने के बाद कॉन्टेंट रिसीवर सिर्फ इसे एक ही बार देख सकेगा। कॉन्टेंट डाउनलोड होने और दिखने/खुलने के बाद फोटो और वीडियो चैट बॉक्स से गायब हो जायेगें।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More