बीती शाम से ही दिल्ली विधानसभा (Delhi Legislative Assembly) चुनावों को प्रचार अभियान थम गया। अब नेता सिर्फ डोर-टू-डोर कैम्पेन (Door-to-door campaign) कर सकते है। कल सभी प्रत्याशियों (Candidates) की किस्मत ईवीएम में कैद हो जायेगी। आने वाली 11 तारीख को सबकी भाग्य का फैसला होगा। किसी के हिस्से में जीत आये और शिकस्त किसे मिली।
इस बीच दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) नई दिल्ली विधानसभा के कनॉट प्लेस (Connaught Place) इलाके में आने वाले हनुमान मंदिर पहुँचकर पूजा अर्चना की। जिसके बाद केजरीवाल ट्विट कर लिखा कि,
CP के प्राचीन हनुमान मंदिर जाकर हनुमान जी का आशीर्वाद लिया। देश और दिल्ली की तरक़्क़ी के लिए प्रार्थना की। भगवान जी ने कहा – “अच्छा काम कर रहे हो। इसी तरह लोगों की सेवा करते रहो। फल मुझ पर छोड़ दो। सब अच्छा होगा।”
जैसे अरविंद केजरीवाल का ये ट्विट सामने आया तो, लोगों की तरह-तरह की प्रतिक्रिया सामने आने लगी। ट्रोलर्स (Trollers) ने अपने अनूठे अन्दाज़ में केजरीवाल को घेरना शुरू कर दिया।