नई दिल्ली (प्रियंवदा गोप): इंफेक्शन जांच से जुड़े मसले पर कर्नाटक और आंध्र प्रदेश सरकार ने प्रो-एक्टिव कार्रवाई करते हुए कोरोना रैपिड टेस्ट किट का आयात करने का निर्णय लिया है। कर्नाटक सरकार चीन से कोरोना रैपिड टेस्ट किट खरीदेगी और आंध्र प्रदेश सरकार दक्षिण कोरिया से। दक्षिण कोरिया से आयातित होने वाली रैपिड टेस्ट किट मात्र 2 घंटों में नतीजे देने में सक्षम होगी। फिलहाल आंध्र प्रदेश सरकार रैपिड टेस्ट किट की तकरीबन एक लाख इकाइयों की खरीद करेगी। जिसके लिए खासतौर से चार्टेड प्लेन की व्यवस्था सुनिश्चित की गई। जिस कारगर तरीके के साथ दक्षिण कोरिया ने वायरस इन्फेक्शन का सामना किया, उस अनुभव का सीधा फायदा आंध्रा सरकार को मिलेगा।
दूसरी ओर कर्नाटक के लिए चीन से आयातित होने वाली रैपिड़ टेस्ट किट की खरीद का फैसला सीएम येदिरूप्पा की अगुवाई में लिया गया लेकिन हालिया में आई मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक चीनी कोरोना वायरस मेडिकल इक्विपमेंट्स की गुणवत्ता और मानक संदिग्ध है। ऐसे में चीनी रैपिड टेस्ट किट के नतीजे कितने सटीक होंगे इस पर संदेह है।
दोनों सूबों की सरकारों के द्वारा उठाया गया ये बड़ा कदम दिखाता है कि प्रशासन कितनी संजीदगी के साथ कड़े फैसले ले रहा है। ऐसे में आम जनता का फर्ज बनता है कि वो सरकार का सहयोग करते हुए लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन करे।