हेल्थ डेस्क (यामिनी गजपति): राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण (National Family Health Survey) से खुलासा हुआ है कि देश के कम से कम 11 राज्यों में पुरूषों के मुकाबले में महिलाओं के सेक्सुअल पार्टनर (Sexual Partners) ज़्यादा रहे हैं। हालांकि पुरूषों ने महिलाओं से आगे निकल कर ऐसे लोगों के साथ यौन संबंध बनाये जो उनके जीवनसाथी या लिव-इन पार्टनर नहीं थे। इस कैटीगिरी में महिला रिस्पॉडेंट (Female Respondent) की तादाद 4 फीसदी थी, यानि कि आंकड़ा सर्वे में शामिल होने वाली कुल महिलाओं में से 0.5 फीसदी ने माना कि उनकी कई सैक्स पार्टनर (Sex Partner) रह चुके है।
राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य का ये सर्वेक्षण 1.1 लाख महिलाओं और 1 लाख पुरुषों के बीच किया गया था। इससे पता चला कि कई राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में पुरूषों के मुकाबले महिलाओं के लिये औसतन सेक्स पार्टनर की संख्या ज़्यादा थी। सर्वे में सामने आया कि राजस्थान में महिला के कई के सैक्स पार्टनर थे, जहां पुरूषों 1.8 आंकड़े के मुकाबले महिलाओं के औसतन 3.1 सेक्स पार्टनर थे, इसी के साथ ही राजस्थान इस लिस्ट में सबसे ऊपर है।
सर्वे में उन राज्यों को लिस्ट जारी की गयी, जहां महिलाओं के सबसे ज्यादा सैक्स पार्टनर थे। रैकिंग के हिसाब से ये लिस्ट इस तरह है- राजस्थान (Rajasthan), हरियाणा, चंडीगढ़, जम्मू और कश्मीर (Jammu and Kashmir), लद्दाख, मध्य प्रदेश, असम, केरल, लक्षद्वीप, पुडुचेरी और तमिलनाडु (Puducherry and Tamil Nadu)
बता दे कि ये सर्वेक्षण 2019-21 के बीच देश के 28 राज्यों और आठ केंद्र शासित प्रदेशों के 707 जिलों में किया गया था।