न्यूज़ डेस्क (असम): कांग्रेस पार्टी द्वारा कोरोना टीकाकरण की आलोचना के बाद कांग्रेस पर निशाना साधते हुए 03 जून को असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा (Himanta Biswa Sarma) ने पूछा कि पोलियो (polio drop) के लिए उनकी नीति क्या थी कि कांग्रेस को 30 साल लग गए। सीएम सरमा ने कहा कि मैं उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, गृहमंत्री और अन्य मंत्रीयों से मिला, पिछले महीने हमें 13 लाख टीके मिले और जून में हमें 19 लाख खुराकें मिलेंगी मैं कांग्रेस (Congress) से पूछता हूं कि पोलियो के लिए आपकी क्या नीति थी कि पोलियो की खुराक देने में 30 साल लग गए।