आखिर Delhi Police ने क्यों लगाये 30 बम?, सामने आये चौंकाने वाले नतीज़े

न्यूज डेस्क (शौर्य यादव): दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने राष्ट्रीय राजधानी के सुरक्षा कर्मियों की ऑप्रेशनल तैयारियों की जांच के लिये बीते एक महीने में कई जगहों पर 30 नकली बम लगाये, ये बम ऐसी जहां लगाये जहां काफी तादाद में लोगों की आवाज़ाही थी। चौंकाने वाली बात ये है कि 30 डमी इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइसेज (IED- Improvised Explosive Devices) में से सिर्फ 12 का ही पता लगाया जा सका। ये आईईडी आम जनता, सुरक्षा गार्डों और पुलिस की पकड़ में आये थे। हज़रत पैगंबर मुहम्मद साहब (Hazrat Prophet Muhammad Sahab) पर नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) की विवादास्पद बयान पर दिल्ली, मुंबई, यूपी और गुजरात में आत्मघाती हमले करने के लिये अल-कायदा ने हाल ही में धमकी दी थी, जिसके मद्देनज़र नकली बम लगाकर दिल्ली पुलिस के आला अधिकारियों ने अपनी सुरक्षा तैयारियों को परखा।

विशेष पुलिस आयुक्त (विशेष प्रकोष्ठ) हरगोबिंदर सिंह धालीवाल ने इस तरह के अभ्यास के बारे में दिल्ली पुलिस आयुक्त राकेश अस्थाना (Delhi Police Commissioner Rakesh Asthana) के सामने एक प्रेजेंटेशन दी। बता दे कि 15 डमी आईईडी का पहला बैच 12 जून को लगाया गया था, जिसमें से सिर्फ 10 का ही पता चला पाया। 28 जून को 15 नकली आईईडी का एक और बैच लगाया गया। जिसमें से सिर्फ 2 का ही पता लगाया जा सका।

नकली बमों को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने मशहूर पालिका बाज़ार (Palika Bazaar) के बाहर फूलदान और कूड़ेदान में प्लांट किया था। दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (Indira Gandhi International Airport), रेलवे और मेट्रो स्टेशनों पर इसी तरह के अभ्यास का प्रस्ताव रखा है ताकि ये देखा जा सके कि सुरक्षाकर्मी इस तरह की धमकियों के बारे में कितने सतर्क और मुस्तैद हैं। दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल हर महीने दो बार इस तरह की ड्रिल आयोजित करने का फैसला किया है।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More