नई दिल्ली (शाश्वत अहीर): Agnipath Army Recruitment Scheme: केंद्र सरकार ने बीते गुरूवार (16 जून 2022) रात अग्निपथ योजना के तहत सशस्त्र बलों में भर्ती के लिये आयु सीमा 21 से बढ़ाकर 23 वर्ष कर दी। सशस्त्र बलों के उम्मीदवारों के बड़े पैमाने पर विरोध के बीच देर रात ये फैसला आया। केंद्र सरकार ने बीते मंगलवार (14 जून 2022) को कहा था कि अग्निपथ योजना के तहत 17.5 से 21 वर्ष की आयु के उम्मीदवारों को चार साल के लिये भर्ती किया जायेगा और सिर्फ 25 फीसदी रंगरूटों को पूरे 15 साल की सेवा की पेशकश की जायेगी।
आखिर क्या है अग्निपथ भर्ती योजना?
सरकार बढ़ती तनख्वाह और पेंशन के बोझ से जूझ रही है। इस स्कीम के साथ सरकार सशस्त्र बलों के आधुनिकीकरण के लिये पैसे बचाना चाहती है। इसके साथ ही केंद्र सरकार सशस्त्र बलों (Armed Forces) में सैनिकों की औसत आयु प्रोफ़ाइल को कम करना चाहती है। पूरे 15 साल की सेवा के लिये सिर्फ बेहतरीन रंगरूटों को शामिल करके सरकार बलों की काबिलियत को बढ़ाने का भी इरादा रखती है। 75 फीसदी रंगरूट जिन्हें चार साल बाद सेना (Army) छोड़ने के लिये कहा जायेगा, उन्हें सरकार नया करियर शुरू करने या आगे की शिक्षा हासिल करने में मदद करेगी।
तनख्वाह के अलावा सरकार अग्निवीरों की तीस फीसदी तनख्वाह काटकर उतना ही कंट्रीब्यूशन एक खाते में जमा करेगी, ऐसे में चार साल बाद जब अग्निवीर (Agniveer) नौकरी से निकलेगें उसके बाद उन्हें 11-12 लाख रूपये एकमुश्त मिलेगें। नौकरी की चार साल की अवधि के दौरान सरकार अग्निवीरों के शहीद होने और चोट लगने पर बीमा कवर भी मुहैया करवायेगी।
इसलिये युवा कर रहे है विरोध
तथ्य ये है कि जिन्हें चार साल की नौकरी के आखिर में सेना छोड़ने के लिये कहा जायेगा उन्हें पेंशन नहीं मिलेगी। सशस्त्र बलों के उम्मीदवारों को ये शर्त नापसंद है। पहले सभी रंगरूटों को 15 साल तक नौकरी करने का मौका मिलता था। वो पेंशन (Pension) के भी हकदार थे। सरकार ने न्यूनतम आयु सीमा को भी 16.5 वर्ष से बढ़ाकर 17.5 वर्ष कर दिया, जिससे सशस्त्र बलों में उनकी भर्ती की संभावना कम हो गयी।
अग्निपथ योजना के लिये इसलिये बढ़ायी गयी आयु सीमा
कोरोनावायरस महामारी के कारण सशस्त्र बलों ने लगभग दो सालों के लिये भर्ती रोक दी थी। इसने उम्मीदवारों के सशस्त्र बलों में शामिल होने की संभावनाओं को काफी कम कर दिया। सरकार ने उम्मीदवारों की चिंताओं का संज्ञान लिया और खोये हुए समय की भरपाई के लिए आयु सीमा बढ़ाने का फैसला किया। हालांकि ये रियायत सिर्फ और सिर्फ एक बार के लिये है और अगले साल से अधिकतम आयु सीमा 21 हो जायेगी।
इस फैसले पर रक्षा मंत्रालय (Ministry of Defence) ने बयान जारी कर कहा कि, “इस तथ्य से संज्ञान लेते हुए कि पिछले दो सालों के दौरान भर्ती करना संभव नहीं रहा, सरकार ने फैसला किया है कि 2022 के लिये तयशुदा भर्ती के लिये एकमुश्त छूट दी जायेगी। जिसके लिये अग्निपथ योजना के तहत भर्ती प्रक्रिया की आयु सीमा को 21 साल से बढ़ाकर 23 साल कर दिया गया है।”