बीते कल दिल्ली विधानसभा चुनावों (Delhi Assembly Election) में सियासी मुहिम थम गयी। इन चुनावों के साथ कई दिग्गज़ों और राजनीतिक सूरमाओं का भविष्य दांव पर लगा हुआ है। भाजपा ने पीएम मोदी (PM Modi), गृहमंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) समेत स्टार प्रचारकों (Star campaigners) की फौज मैदान में उतार दी। साथ ही भाजपा सांसदों ने दिल्ली झुग्गी बस्तियों (Slums Araes) में राहगुज़ारी की। दूसरी ओर आम आदमी पार्टी के पक्ष में एक्जिट पोल (Exit poll) के आंकड़े साथ खड़े दिखे। लेकिन इस दौरान कुछ ऐसी बातें हुई, जो बहुत असामान्य (Unusual) थी।
कल आप के राज्यसभा सांसद (Rajya Sabha MP) ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए, प्रेस कॉन्फ्रेंस (Press conference) में पूछा कि, आखिर रिजर्व में लायी EVM Machine को दूसरी मशीनों के साथ क्यों नहीं भेजा गया। उन्हें अलग से भेजने की क्या जरूरत थी।
दूसरी बात ये कि चुनाव आयोग (Election commission) ने चुनाव के तुरन्त बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस कर वोटिंग प्रतिशत (Voting percentage) का खुलासा नहीं किया, जबकि ये बेहद आम सी प्रक्रिया (Common procedure) जो हर चुनाव के बाद होती है।
इस मुद्दे पर सवाल उठाते हुए, आज फिर से संजय सिंह प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान चुनाव आयोग से पूछा कि, आखिर वो वोटिंग प्रतिशत बताने से क्यों परहेज़ कर रहे है। इसी मुद्दे को लेकर आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) ने सोशल मीडिया (social media) पर दो वीडियो रिलीज़ किये है।
मुद्दे को जोर-शोर से उठाते हुए संजय सिंह ने मीडिया के सामने कहा- दिल्ली की चुनावी प्रक्रिया (Election process) समाप्त हो गयी, न्यूज़ चैनलस् पर एक्जिट पोल (Exit poll) के नतीज़ों का खुलासा भी हो गया। लेकिन चुनाव आयोग ने कॉन्फ्रेंस कर वोटिंग प्रतिशत का खुलासा नहीं किया। ये हिन्दुस्तान के इतिहास में पहली बार हो रहा है। लोकसभा चुनावों (Lok Sabha Elections) में देशभर में चुनावी प्रक्रिया होने के बावजूद चुनाव आयोग वोटिंग प्रतिशत बताता आया है। जिस ज़माने में बैलेट पेपर्स (Ballet papers) पर चुनाव होते थे, अगले दिन ही टीवी और अखबारों में चुनाव मत प्रतिशत का खुलासा कर देता था। कल से ही पूरी दिल्ली और मीडिया जगत के लोग मत-प्रतिशत के आंकड़ों का इंतज़ार कर रहे है। इसका सीधा मतलब है कि कहीं कुछ पक रहा है। अन्दर ही अन्दर कोई खेल चल रहा है।
देखे विडियो: Exit Polls से डरी बीजेपी, EVM से छेड़खानी की तैयारी शुरू – संजय सिंह
इसी मुद्दे पर आम आदमी के बागी विधायक रहे कपिल मिश्रा ट्विट कर लिखते है कि Electronic Voting Machine पर सवाल उठाकर दिल्ली की जनता का अपमान कर रहे ही आम आदमी पार्टी