न्यूज डेस्क (शौर्य यादव): केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अगुवाई वाली भारतीय जनता पार्टी की सरकार पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) को आजाद कराने के अपने वादे को उसी तरह पूरा करेगी जैसे उसने अनुच्छेद 370 को खत्म करने के अपने वादे को पूरा किया।
कठुआ में महाराजा गुलाब सिंह की 20 फीट की प्रतिमा का अनावरण करने के बाद सिंह ने कहा जितेंद्र सिंह (Union Minister Jitendra Singh) ने कहा कि- जम्मू और कश्मीर पर पाकिस्तान ने अवैध रूप से कब्जा कर किया। लोग ये नहीं समझते हैं कि जब भाजपा कुछ वादा करती है तो वो पूरा करती है। जब हम अनुच्छेद 370 के उन्मूलन के बारे में बात करते थे तो लोग हमारा मजाक उड़ाते थे लेकिन हमने अपना वादा पूरा किया। इसी तरह ये हमारा वादा है कि हम पीओके वाले हिस्से को आज़ाद करेंगे।
उन्होंने आगे कहा कि, “संसद ने 1994 में सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव पारित किया, जिसमें जोर देकर कहा गया था कि पाकिस्तान (Pakistan) को अपने अवैध कब्जे के तहत जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के कुछ हिस्सों को खाली करना चाहिये। पीओके को आज़ाद करने का हमारा वादा है।”
दिवंगत पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी (Late former PM Atal Bihari Vajpayee) जो भारतीय जनता पार्टी के सह-संस्थापक और वरिष्ठ नेता थे, द्वारा 1980 में किये गये वादे को याद करते हुए सिंह ने कहा कि, “अटल जी कहा करते थे कि हमारी पार्टी एक दिन केंद्र में सरकार बनायेगी, तो उस दौरान लोग उनका मज़ाक उड़ाते थे।”
उन्होंने कहा कि, “आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार पार्टी द्वारा किये गये हर वादे को पूरा करने की कोशिश कर रही है।” केंद्रीय मंत्री ने बीते रविवार को जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले (Kathua District) में महाराजा गुलाब सिंह की 20 फुट ऊंची प्रतिमा का अनावरण करने के बाद ये बयान जारी किया।