नई दिल्ली (समरजीत अधिकारी): दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal) ने आज (19 अगस्त 2022) अपने डिप्टी मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ शिक्षा मंत्री बताया, जब उनका नाम न्यूयॉर्क टाइम्स (NYT- New York Times) के पहले पन्ने पर छपा था। ऑनलाइन ब्रीफिंग के दौरान केजरीवाल ने कहा कि जिस दिन सिसोदिया को ‘सर्वश्रेष्ठ शिक्षा मंत्री’ घोषित किया गया, उसी दिन सीबीआई (CBI) ने उनके घर पर छापा मारा। लेकिन कहा कि घबराने की जरूरत नहीं है।”
उन्होंने आगे कहा कि, ये देश के लिए गर्व की बात है कि मनीष सिसोदिया का नाम दुनिया के सबसे ताकतवर देश के सबसे बड़े अखबार के पहले पन्ने पर है। एक तरह से उन्हें दुनिया का सर्वश्रेष्ठ शिक्षा मंत्री घोषित किया गया है। दुनिया के सबसे बड़े अखबार ने दिल्ली की शिक्षा क्रांति के बारे में लिखा और सिसोदिया की तस्वीर भी लगायी। पिछली बार NYT में भारत का नाम COVID-19 के कारण देश में हो रही सामूहिक मौतों पर था।
सिसोदिया के घर पर आज हुए सीबीआई (CBI) के छापे के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि वो डरे हुए नहीं हैं और उनके अन्य मंत्रियों कैलाश गहलोत और सत्येंद्र जैन (Kailash Gehlot and Satyendra Jain) के खिलाफ भी छापे मारे गये लेकिन उनमें से कुछ भी नहीं निकला। हमारे मिशन में हमारे रास्ते में कई बाधायें पैदा होंगी। सिसोदिया पर ये पहली छापेमारी नहीं है, पहले भी छापे मारे गये थे। मेरे कई मंत्रियों पर भी छापे मारे गये हैं, लेकिन उनमें से कुछ भी नहीं निकला और इस बार भी कुछ नहीं निकलेगा।”
केजरीवाल ने कहा कि, “घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि हमारे काम को रोकने में बाधायें आएंगी। सीबीआई को ऊपर से हमें परेशान करने के लिए कहा गया है।”
बता दे कि कुछ दिन पहले केजरीवाल ने भारत को नंबर एक देश बनाने के लिये एक राष्ट्रीय मिशन की घोषणा की थी। उन्होंने मिशन में शामिल होने के इच्छुक लोगों के लिये एक फोन नंबर जारी किया, इस मुद्दे पर उन्होनें कहा कि- “हमने बुधवार (17 अगस्त 2022) को दुनिया में भारत को नंबर एक देश बनाने के मिशन का ऐलान किया था। लोगों को 9510001000 पर मिस्ड कॉल देकर इस मिशन में शामिल होना चाहियें। हम देश को राजनीतिक दलों के लिये नहीं छोड़ सकते। हमें एक साथ आना होगा”