New Year के साथ ही, आपकी रोजमर्रा की ज़िन्दगी में बदलेगी ये चीज़े

न्यूज डेस्क (गौरांग यदुवंशी): आने वाले नये साल (New Year) के साथ बहुत सी चीज़े, जो आपकी रोजमर्रा की ज़िन्दगी पर असर डालती है। वो बदल जायेगी। जिसका सीधा असर आम जनता की रसोई से लेकर उसकी जेब पर पड़ेगा। कुछ बदलाव फायदा पहुँचाने वाले है और कुछ ऐसे कि जिसे नज़र अन्दाज़ करने पर भारी जुर्माना लगेगा। बैकिंग, वित्तीय बचत, यातायात, कराधान (Taxation) और दूरसंचार जैसे क्षेत्रों में इन बदलावों को लागू किया जायेगा। आइये देखे उन सभी की लिस्ट

लैंडलाइन फोन से मोबाइल कॉलिंग के लिए ‘0’ लगाना जरूरी

एक जनवरी से देशभर में लैंडलाइन से मोबाइल फोन पर कॉल करने के लिए मोबाइल नंबर से पहले ‘0’ लगाना जरूरी होगा। ट्राई की इस सिफारिश को दूरसंचार विभाग ने मंजूर कर लिया है। इसकी मदद से सभी टेलीकॉम ऑपरेटर्स कंपनियों (Telecom operators companies) को ज्यादा मोबाइल नंबर जारी करने की सहूलियत मिलेगी।

मिलेगी कम प्रीमियम पर टर्म प्लान पॉलिसी

साल 2021 में बीमा कंपनियां सरल जीवन बीमा पॉलिसी लॉन्च करेगी। इसके तहत आम जनता को कम प्रीमियम पर टर्म प्लान खरीदने का मौका मिलेगा। जिसके लिए सभी बीमा कंपनियां एक जैसी पॉलिसी, सेवा शर्तें और कवर की राशि रखेगी। इस कवायद की सिफारिश इरडा ने बीमा कंपनियों से की थी। आरोग्य संजीवनी स्टैंडर्ड रेग्युलर हेल्थ इंश्योरेंस प्लान के बाद भारतीय बीमा विनियामक (IRDA) ने इस प्लान के लिए खास निर्देश जारी किये थे।

EPFO देगा एकमुश्त 8.5 प्रतिशत ब्याज

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के तकरीबन छह करोड़ अंशधारकों को उनके ईपीएफ खातों में एकमुश्त 8.5 प्रतिशत के ब्याज का भुगतान किया जायेगा। इसकी प्रक्रिया जल्द ही पूरी की जा रही है। उम्मीद है कि ब्याज की धनराशि 31 दिसम्बर को खातों में डाली जायेगी। जो कि ईपीएफ अंशधारकों तक 1 जनवरी को पहुँच जायेगी।

गैस सिलिंडरों की कीमतों में हो सकता बदलाव

दिसम्बर महीने के दौरान तेल कंपनियां दो बार गैस सिलिंडरों के दाम बढ़ा चुकी है। जिसके तहत एलपीजी सिलेंडर के दाम में 100 रूपये का उछाल दर्ज किया गया। आमतौर पर तेल कंपनियां महीने की पहली तारीख को एलपीजी सिलेंडर के दाम निर्धारित करती है। ऐसे में आने वाले जनवरी महीने के दौरान तेल कंपनियां एलपीजी सिलेंडर के दामो से आम लोगों को राहत देगी या झटका ये देखना होगा।

जरूरी होगा फास्टैग का इस्तेमाल

जनवरी 2021 से देशभर के सभी टोल प्लाजाओं पर कैश लेन-देन की व्यवस्था पूरी तरह खत्म हो जायेगी। केन्द्र सरकार की डिजिटलाइजेशन की मुहिम को आगे बढ़ाते हुए केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने टोल प्लाजाओं पर फास्टैग का इस्तेमाल अनिवार्य कर दिया है। फास्टैग का इस्तेमाल ना किये जाने पर जुर्माने के भी प्रावधान लागू किये गये है।

टीवी, फ्रिज और वाशिंग मशीन के दामों में उछाल

स्टील, कॉपर और एल्यूमिनियम के दामों में उछाल आने की वज़ह से अगले साल में फ्रिज, वॉशिंग मशीन, एलईडी टीवी, और दूसरे घरेलू उपकरणों की कीमतों में इज़ाफा हो सकता है। कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोत्तरी के कारण मालढुलाई की लागतों (Freight costs) में वृद्धि हुई है। जिसका सीधा असर इन घरेलू उपकरणों की कीमतों पर पड़ेगा। इसका संकेत कई बड़ी इलैक्ट्रॉनिक कंपनियों ने काफी पहले से दे दिया था।

चेक पेमेंट की प्रक्रिया में होगा बदलाव

चेक पेमेंट की प्रक्रिया में धोखाधड़ी और जालसाज़ी रोकने के लिए अगले साल से सभी बैंक पॉजिटिव पे सिस्टम लागू करेगें। इसके प्रक्रिया के तहत अगर कोई खाताधारक किसी को चेक जारी तो, खाताधारक इसकी जानकारी डिजीटल माध्यम से बैंक को देनी होगी। जिसमें उसने किसे, कब, और कितनी रकम का चेक जारी किया है। इसकी विस्तृत जानकारी देनी होगी। उसके बाद ही चेक की राशि दूसरे खाते में विड्रॉल हो सकेगी। इसकी कवायद से बैंक चेक पेमेंट करने से पहले सभी संबंधित जानकारियों को खाताधारक के माध्यम से जांच लेगा। अगर बैंक को कुछ गड़बड़ मिलती है तो भुगतान रोक दिया जायेगा। साथ ही खाताधारक की होम ब्रांच को इसकी जानकारी दे दी जायेगी। ये नया नियम 50,000 रुपये और उससे ऊपर के चैक पर लागू होगा।

बढ़ेगी कॉन्टैक्टलेस कार्ड की लिमिट

01 जनवरी से भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के निर्देशों पर एटीएम कार्ड और यूपीआई द्वारा किये जा रहे है कॉन्टैक्टलेस लेनदेन की सीमा को 2000 रुपये से बढ़ाकर 5000 रुपये कर दिया जायेगा।

पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम व्हाट्सएप होगा बंद

वह मोबाइल जो एंड्रॉयड 4.3 और आईओएस-9 (iOS 9) से पुराने है। उन सभी स्मार्टफोंस पर 01 जनवरी से व्हाट्सएप चलना बंद हो जाएगा। जो यूजर्स पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम वाले स्मार्टफोंस इस्तेमाल कर रहे है, उन्हें व्हाट्सएप चलाने के लिए फोन अपग्रेड करना जरूरी हो जायेगा।

बढ़ेगी वाहनों की कीमतें

नये साल के साथ कई दिग्गज़ वाहन निर्माता कंपनियां वाहनों के दाम में इज़ाफा करने जा रही है। कच्चे माल के दामों में बढ़ोत्तरी के कारण गाड़ियों के दाम बढ़ना लगभग तय माना जा रहा है। मौजूदा दामों पर कार खरीदने के लिए वाहन खरीदने का आखिरी मौका 31 दिसंबर तक है। एक जनवरी से कारों की बढ़ी संशोधित कीमतें लागू कर दी जायेगी।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More